कई गणमान्य लोग रहे मौजूद, समय की व्यस्तता के चलते सीएम चंपावत जिले को रवाना
रुद्रपुर। शहर स्थित सिविल लाइन डॉक्टर्स कालोनी में कृष्ण अस्पताल एण्ड क्रिटिकल केयर सेन्टर का भव्य शुभारंभ हुआ। जिसमें शहर के कई गणमान्य लोग मौजूद रहे हालांकि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा अस्पताल का उद्घाटन किया जाना था लेकिन रुद्रपुर देरी से पहुंचने एवं समय के अभाव के चलते मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समय नहीं दे सके। जिसके बाद अस्पताल के चेयरमैन विजय कुमार अग्रवाल ने अस्स्पताल का उद्घाटन किया। इस दौरान अस्पताल के चिकित्सक डॉ गौरव अग्रवाल, डॉ पारस अग्रवाल, डॉ रुबि अग्रवाल समेत अन्य चिकित्सक एवं स्टाफ भी मौजूद रहा। बता दें अस्पताल का उद्घाटन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा किया जाना था लेकिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की केंद्र सरकार के मंत्रियों व गृहमंत्री अमित शाह के साथ वीडियो कांफ्रेसिंग थी, जिसके चलते मुख्यमंत्री दो घण्टे की देरी से रुद्रपुर पहुंचे। जहां उन्होंने अपने तय कार्यक्रमों में प्रतिभाग किया। वहीं समय के अभाव व हैलीकॉप्टर प्रोटोकाल के चलते मुख्यमंत्री समय से रुद्रपुर से रवाना हो गए।
आपको बता दें अस्पताल के मुख्य चिकित्सक डॉ. गौरव अग्रवाल (फिजिशियन) जो कि रुद्रपुर स्थित जवाहर लाल नेहरु जिला चिकित्सालय में अपनी सेवाएं दे चुके हैं व कोरोना काल में कोविड प्रभारी के रुप में जिलेभर की कमान संभालकर हजारों लोगों को स्वस्थ कर चुके हैं। जानकारी देते हुए डॉ गौरव अग्रवाल ने बताया कि कृष्ण हॉस्पिटल एण्ड क्रिटिकल केयर सेन्टर का उद्देशय मरीजों का सटीक उपचार करना है। अस्पताल में कुशल व निपुण चिकित्सक हैं, जो मरीजों का निरंतर उपचार करते हैं। कृष्ण अस्पताल एवं क्रिटिकल केयर सेन्टर 100 बैडेड मल्टीस्पेशिलिस्ट अस्पताल है, जिसमें वेंटिलेटर युक्त आई.सी.यू, एन.आई.सी.यू. समेत 24 घण्टे डायलिसिस व डिलीवरी की सुविधा भी उपलब्ध है। अस्पताल में बाल रोग विशेषज्ञ, हड्डी रोग विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञ समेत सर्जरी विभाग भी निर्मित है, जो जिलेभर के मरीजों को त्वरित व सटीक उपचार देने का निंरतर प्रयास कर रहे हैं। डॉ गौरव अग्रवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समय के अभाव के चलते उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके। जिसके बाद अस्पताल के चेयरमैन विजय कुमार अग्रवाल ने अस्पताल का उद्घाटन किया।
इस दौरान भोलाराम अग्रवाल, विजय कुमार अग्रवाल, डॉ. गौरव अग्रवाल, डॉ. पारस अग्रवाल, नितिन अग्रवाल, मोहन लाल अग्रवाल, डॉ. रुबी गुप्ता, ऊषा अग्रवाल, स्वाति अग्रवाल, रुचि अग्रवाल समेत अस्पताल का स्टाफ आदि मौजूद रहा।
समय के अभाव व प्रोटोकॉल के चलते समय से रवाना हो गए सीएम धामी
शहर स्थित डॉक्टर्स कालोनी में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा कृष्ण अस्पताल एण्ड क्रिटिकल केयर सेन्टर का उद्घाटन किया जाना तय था लेकिन केंद्र सरकार के मंत्रियों के साथ वीडियो कांफ्रेसिंग के चलते मुख्यमंत्री दो घण्टे देरी से रुद्रपुर पहुंचे। जहां उन्होंने अपने तय कार्यक्रमों में प्रतिभाग किया। जिसके बाद समय के अभाव के चलते व प्रोटोकॉल के चलते मुख्यमंत्री समय से ही रुद्रपुर से रवाना हो गए। बता दें मुख्यमंत्री के हैलीकॉप्टर को सायं 6 से पूर्व लैंडिंग करनी पड़ती है, जो उनके प्रोटोकॉल का नियम है, जिसके चलते मुख्यमंत्री समय से ही रुद्रपुर से रवाना हो गए।