रिपोर्ट- राकेश अरोरा
उधमसिंहनगर: गदरपुर में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने किसानों के मुआवजे की मांग को लेकर तहसीलदार सुश्री पूजा शर्मा को एक ज्ञापन सौंपा। उन्होंने किसानों को ₹50000 प्रति एकड़ की दर से फसल का मुआवजा देने की मांग की।
बुधवार को समाजवादी पार्टी यूथ ब्रिगेड के जिला उपाध्यक्ष हर्ष शर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ता तहसील मुख्यालय पहुंचे यहां उन्होंने तहसीलदार पूजा शर्मा को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में क्षेत्र में बेमौसम बरसात से किसानों की बर्बाद हुई फसलों का मुआवजा दिलाए जाने की मांग की। हर्ष शर्मा का कहना था कि जब देश का अन्नदाता खुशहाल नहीं होगा तो देश खुशहाली की ओर आगे नहीं बढ़ सकता है सरकार को नष्ट हुई फसलों का शीघ्र आकलन करा ₹50000 प्रति एकड़ की दर से किसानों को मुआवजा देना चाहिए। ताकि किसान कर्ज उतारने के साथ आगामी फसल के लिए भी तैयारी कर सकें। ज्ञापन देने वालों में विधानसभा महासचिव गुरकरण सिंह ,आदित्य, प्रमोद कुमार, रागिव, सोहेल ,गुलाम जिलानी आदि मौजूद थे।