कर्नाटक। नवरात्रि पर्व के साथ ही देशभर में लोगों ने दशहरे का त्योहार मनाना शुरू कर दिया है। आज कर्नाटक में एक बड़ी अनहोनी टल गई। दशहरा कार्यक्रम के दौरान पटाखों से गुस्साए हाथी बेकाबू हो गया। इस दौरान मौके पर भीड़ भी थी। लेकिन गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।
मामला कर्नाटक के मांड्या में श्रीरंगपट्टना इलाके का है। आज दशहरा समारोह के दौरान पटाखों और संगीत की आवाज से एक हाथी बिगड़ गया। इस दौरान मौके पर भारी भीड़ भी थी। वीडियो में देखा जा सकता है कि अचानक कार्यक्रम के बीच हाथी गुस्सा हो जाता है। इससे पहले हाथी किसी शख्स को अपनी चपेट में लेता, लोग तुरंत हट गए। वहीं, हाथी के महावत ने भी समझदारी दिखाते हुए हाथी को काबू में कर लिया। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
दशहरा समारोह में पटाखों से गुस्साया गजराज बेकाबू, टली बड़ी अनहोनी
RELATED ARTICLES