Uttarakhand” आज 2 अक्टूबर के दिन धर्मनगरी हरिद्वार में एआरटीओ कार्यलय में मारपीट का एक वीडियो सामने आया। वीडियो में एआरटीओ एक एसआई के साथ मारपीट करते हुए दिखाई दे रहे हैं। एआरटीओ पंत ने घटना की पुष्टि की है।
Arto हरिद्वार रत्नाकर सिंह” द्वारा अपनी हिंसक प्रवर्ती का परिचय देते हुए si प्रवर्तन मुकेश वर्मा जो की राज्य आंदोलनकारी और उम्रदराज भी हैं, को जमीन पर लिटाकर लात-घुसों से पिटाई की!
अपने जूनियर कर्मचारियों से rto परिसर में खुलेआम मारपीट, गंदी गन्दी गालिया और देख लेने की धमकी दी गई, जबकि वहाँ पर महिला अधिकारी और कई कर्मचारी व आम लोग थे।
वही मामले पर डीएम धीराज गर्ब्याल ने घटना का संज्ञान लेते हुए एडीएम को जांच करने के निर्देश दिए।
रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना