रिपोर्ट – राकेश अरोरा
गदरपुर। पुलिस ने वाहन चोरी की शिकायत पर महज 48 घंटे के भीतर आरोपी वाहन चोर को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से चोरी की दो बाइक भी बरामद करने में सफलता हासिल की है। आरोपी बाइक चोर के खिलाफ पूर्व में भी कई मामले दर्ज हैं।
जितेन्द्रजीत सिंह पुत्र साहव सिंह निवासी ग्राम डोंगपुरी की स्प्लेंडर बाइक को एक सप्ताह पूर्व किसी अज्ञात चोरों द्वारा गूलरभोज मोड़ से चोरी कर लिया गया था। मो0 साईकिल स्पलेण्डर प्लस रजि0 नम्बर UK 06 AN 5963 चोरी की सूचना को गंभीरता से लेते हुए थानाध्यक्ष राजेश पांडे के नेतृत्व में गठित टीम ने घटना स्थल के आसपास लगे सी.सी.टी.वी कैमरो का अवलोकन कर, सी.सी.टी.वी मे दिखाई दे रहे संदिग्धो की पहचान की तो पुलिस को क्षेत्र के एक युवक पर शक हुआ। जिस पर पुलिस टीम ने आरोपी बाइक चोर को घेरने के लिए इतवार बाजार से आगे मजार के पास चैंकिग अभियान चलाया जिसमें जानपाल सिंह उर्फ जे0पी0 निवासी कनकटा थाना गदरपुर को मो0 साईकिल स्पलेण्डर सिलवर रंग पर नम्बर प्लेट नही होने के कारण रोका तो उक्त व्यक्ति मो0 सा0 के कोई भी कागजात नही दिखा पाया। पूछताछ करने पर युवक ने बाइक चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद कबूल करते हुए बताया कि उसने यह मो0 सा0 गदरपुर मे गूलरभोज मोड के पास से चोरी की थी। मौके पर ई- चालान मशीन मे चैक करने पर मो0 सा0 का रजि0 न0- UK06AN-5963 दिखाई दिया जो थाना गदरपुर के FIR NO. 113/23 U/S 379 IPC से सम्बन्धित है। अभियुक्त जानपाल उर्फ जे0पी0 ने पुलिस को बताया कि लगभग 27-28 दिन पहले उसने एक और मो0सा0 मेट्रोपालिस रुद्रपुर से भी चोरी की थी जिसे उसने झाडियों में छिपाकर रखा था। अभियुक्त की निशादेही पर पुलिस ने झाड़ियों में छिपाकर रखी गई दूसरी बाइक को भी बरामद कर लिया। चोरी की दूसरी बाइक की जांच की गई तो उसमें मो0 सा0 स्वामी का नाम दुर्गा दत्त चन्दोला पुत्र स्वं0 C.D चन्दोला R/O जवाहर नगर डेरी फार्म किच्छा उधम सिंह नगर दिखा। जिस पर थानाध्यक्ष राजेश पांडे ने वाहन स्वामी से सपर्क किया तो भाई स्वामी ने बताया कि उन्होंने बाइक चोरी के संबंध में कोतवाली रूद्रपुर मे शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने बाइक चोर जानपाल के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज करने के उपरांत उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया