उत्तराखंड में विदेश भेजने के नाम पर लाखों की ठगी करने के मामले सामने आ रहे, एक और बड़ा मामला सामने आया है जहां कनाडा में नौकरी दिलाने का झांसा देकर छह लाख ठगने वाले सेना से सेवानिवृत्त एक आरोपित को पुलिस ने करीब डेढ़ साल बाद देहरादून के जाखन क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस से बचने के लिए वह लोगों के बीच खुद को ट्रांसजेंडर बताया था। इसके लिए वह अपना नाम प्रशांत गुरुंग के बजाय पायल गुरुंग बताता था।
थानाध्यक्ष राजपुर जितेंद्र सिंह चौहान के अनुसार, 11 फरवरी 2022 को सुरेंद्र गुसाईं निवासी कारगी बंजारावाला ने आरोपित प्रशांत गुरुंग निवासी शिवम विहार जाखन के विरुद्ध शिकायत दी थी।
साल 2020 में आरोपित से हुई थी मुलाकात
सुरेंद्र ने पुलिस को बताया था कि वर्ष 2020 में उनकी मुलाकात सेना से सेवानिवृत्त प्रशांत गुरुंग से हुई। उसने बताया कि वह युवकों की विदेश में नौकरी लगवाता है। इस पर सुरेंद्र ने भी अपने बेटे पंकज की नौकरी विदेश में लगाने की बात कही।
आरोपित ने कनाडा में नौकरी लगाने की कही बात
आरोपित प्रशांत ने कहा कि वह उनके बेटे की कनाडा के होटल में नौकरी लगा देगा। इसके लिए उसने दस्तावेजों के साथ उनसे छह लाख रुपये लिए। कुछ दिन बाद उसने पंकज को दुबई जाकर वीजा लेकर वहां से कनाडा भेजने की बात कही। पंकज जब दुबई पहुंचा तो पता चला कि आरोपित ने उन्हें टूरिस्ट वीजा दिया है। जब पंकज ने आरोपित से बात करनी चाही तो उसने अपने सभी मोबाइल नंबर बंद कर दिए।
जांच शुरू होने पर आरोपित फरार
पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जब जांच शुरू की तो आरोपित प्रशांत गुरुंग फरार हो गया। सोमवार को उसे जाखन स्थित शिवम विहार से गिरफ्तार कर लिया गया। थानाध्यक्ष चौहान के अनुसार, आरोपित पुलिस से बचने के लिए लगातार ठिकाने बदल रहा था। वह लोगों के बीच खुद को ट्रांसजेंडर बताता था। वह लोगों को अपना नाम पायल गुरुंग बताता था।
पार्ट टाइम नौकरी का झांसा देकर ठगे साढ़े 14 लाख रुपये
इसी तरह पार्ट टाइम नौकरी का झांसा देकर साइबर ठगों (Cyber Thugs) ने महिला से साढ़े 14 लाख रुपये ठग लिए। प्रियंका जोशी निवासी शिवम विहार पटेलनगर ने पुलिस को बताया कि उन्हें एक महिला ने वाट्सएप नंबर पर फोन कर प्रतिदिन तीन से चार हजार रुपये कमाने का झांसा दिया। उन्होंने उन्हें टेलीग्राम एप से जोड़ा और एक लिंक भेजा। यहां पूजा राय नाम की एक महिला उन्हें बताया कि किस तरीके से टास्क पूरा करना है।
टास्क पूरा करने पर रुपए मिलने का दिया झांसा
बताया कि यह टास्क मनी एक्सचेंज का काम है, जिसमें आपको कुछ रुपये लगाने पड़ेंगे। पहले उनके खाते में एक हजार रुपये आए। इसके बाद दोबारा एक लिंक भेजा टास्क पूरा करने पर उन्हें 1500 रुपये भेजे। इस तरह उन्होंने कभी 2000 तो कभी 3000 रुपये भेजे।
निवेश कर ज्यादा रुपये कमाने का झांसा
इसके बाद उन्हें बिट काइंस में निवेश कर ज्यादा रुपये कमाने का झांसा देकर उनसे साढ़े 14 लाख रुपये निवेश करवाए। जब ऐसा नहीं हुआ तो उन्होंने अपनी धनराशि वापस मांगी तो उन्हें ग्रुप से हटा दिया गया। पटेलनगर कोतवाली के इंस्पेक्टर सूर्यभूषण नेगी ने बताया कि आरोपित पूजा व प्रणव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना