रुद्रपुर। शहर के पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल का भाजपा में जाने की चर्चाओं पर पूर्व विधायक ठुकराल ने विराम लगा दिया है। खबर पड़ताल से खास बातचीत में पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने कहा है कि लोगों का काम अफवाह फैलाना है, अफवाहों पर ध्यान न दें। उन्होंने कहा कि मुझे खुद आपके माध्यम से पता लग रहा है कि वह भाजपा में शामिल होने जा रहे हैं। गत दिवस वह अपने व्यक्तिगत संबंधों के चलते गदरपुर विधायक अरविन्द पांडे के आवास पर आयोजित होली मिलन समारोह में गए थे, भाजपा में जाने की अफवाह को पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने सिरे से नकार दिया है।
बता दें प्रदेशभर में चर्चा थी कि पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल भाजपा में शामिल होने जा रहे हैं। जिसको लेकर ऊधमसिंह नगर जिले में चर्चाओं का बाजार गर्म था लेकिन खबर पड़ताल से खास बातचीत में पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने इसे अफवाह बताया है और कहा कि अफवाहों पर ध्यान न दें। उनके द्वारा ऐसा कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है।