बाजपुर। शहर में क्षत्रिय समाज के एक प्रतिनिधिमंडल ने कोतवाली में तहरीर सौंपकर पूर्व सांसद बलराज पासी पर महाराणा प्रताप का अपमान करने का आरोप लगाया है। सौंपी गई तहरीर में क्षत्रिय समाज ने कहा है कि गत दिवस पूर्व सांसद बलराज बासी द्वारा अपने कार्यकर्ताओं के साथ काशीपुर में एक जनसंपर्क रैली निकाली गई थी, इस दौरान पूर्व सांसद बलराज पासी द्वारा काशीपुर के महाराणा प्रताप चौक में एक सभा को संबोधित किया। इस दौरान श्री पासी व उनके कार्यकर्ताओं द्वारा जूतों सहित महाराणा प्रताप की प्रतिमा के पास खड़े होकर मेवाड़ केसरी महाराणा प्रताप का घोर अपमान किया गया है। पूर्व सांसद बलराज पासी व उनके कार्यकर्ताओं के इस कृत्य से क्षत्रिय समाज की भावनायें आहत हुई हैं। जिसके चलते क्षत्रिय समाज ने तहरीर सौंपकर पूरे घटनाक्रम में लिप्त लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। वहीं पूरा मामला सोशल मीडिया की भी सुर्खियां बना हुआ है।