रुद्रपुर। राजनीतिक लाभ के लिए दावेदार को जिला बदर कराने का मामला सामने आया है। जिसमें किच्छा से जिला बदर हुए श्रीकांत राठौर की पत्नी गीता राठौर ने विधायक शुक्ला पर गंभीर आरोप लगाए हैं। गीता राठौर का आरोप है कि सत्ता खो जाने के डर से विधायक राजेश शुक्ला ने उनके पति श्रीकांत राठौर को जिला बदर कराया है। उनका कहना है कि उनके पति श्रीकांत राठौर किच्छा विधानसभा से प्रबल दावेदार थे, जिसको लेकर विधायक राजेश शुक्ला की आंखों में वह निरन्तर खटक रहे थे। जिसे देखते हुए विधायक राजेश शुक्ला ने साजिश रचकर उनके पति को जिला बदर कराया है।
सुनिये पूरी कहानी श्रीकांत राठौर की पत्नी गीता राठौर की जुबानी …