ज्योति मौर्या के केस के पूरे देश में चर्चा में आने के बाद एक के बाद एक केस सामने आ रहे हैं आपको बता दें की एक और मामला उत्तर प्रदेश के ही अमेठी से सामने आया है जहां पति ने मेहनत कर पत्नी को ग्राम प्रधान बनाया और पत्नी ने धोखा देकर किसी और के साथ संबंध बना लिए…
रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना
उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में पति और उसके परिजनों ने मेहनत और पैसा खर्च कर पत्नी को गांव का ग्राम प्रधान बनाया. इसके बाद महिला ग्राम प्रधान ने अपनी पति को छोड़ दिया. महिला ग्राम प्रधान ने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर गांव की प्रधानी करनी शुरू कर दी. पति को छोड़ महिला अब बॉयफ्रेंड संग रह रही है. महिला प्रधान के पति व उसके परिजनों ने अधिकारी को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।
ये पूरा मामला अमेठी जिले के जामो विकास खंड के लालपुर गांव का है. जहां के रहने वाले पवन कुमार की शादी बगल के गांव कोदई का पुरवा की मीना देवी के साथ 2005 में हुआ था. विवाह के बाद 4 बच्चे हुए. 2021 में होने वाली प्रधानी के चुनाव में पति सहित उसके परिवारवालों ने मिलकर अपनी पत्नी मीना को ग्राम प्रधान बनाया।
रिक्शा चलाने को मजबूर हुआ पति
इसके बाद पत्नी मीना देवी को गांव के बगल के रहने वाले राजेश सिंह से प्यार हो गया. महिला ग्राम प्रधान ने बॉयफ्रेंड राजेश सिंह से मिलकर गांव की प्रधानी करने लगी. पति रिक्शा चलाकर अपने घरवालों का पेट पालने को मजबूर हो गया. वहीं, अब पति और ससुर ने अधिकारी से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है।
बॉयफ्रेंड संग पत्नी कर रही भ्रष्टाचार
महिला ग्राम प्रधान के पति ने अपने पत्नी पर आरोप लगाते हुए कहा की गांव के एक लोग के साथ उसका संबंध है. इसके चलते हमारी पत्नी उसे छोड़कर चली गई. साथ ही पति ने आरोप लगाया कि बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर उसकी पत्नी गांव में प्रधानी करने के साथ लगातार भ्रष्टाचार कर रही है।
महिला ने बताया ससुर करता था मारपीट
वहीं, महिला ग्राम प्रधान मीना देवी ने बताया कि उनका सासुर उसे गंदी नजर से हमेशा देखता था. उसके साथ मारपीट करता था. इसके कारण पति से तलाक ले लिया. गांव से दूर किराए के कमरे में रहकर प्रधानी कर रही हूं. वहीं, जब महिला से तलाक के पेपर मांगे गए तो वह नहीं दिखा सकी।
महिला ग्राम प्रधान के ससुर जगतरूप ने जिलाधिकारी से शिकायती पत्र दिया है. उन्होंने शिकायती पत्र में गांव में हो रहे लगातार भ्रष्टाचार और धन के गबन का आरोप लगाया है. साथ ही पैसे की रिकवरी और कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है।