Uttarakhand” में टोल प्लाजा पर विवाद और मारपीट के मामले लगातार देखने को मिल रही हैं आपको बता दें की धर्मनगरी हरिद्वार के बहादराबाद टोल प्लाजा पर उत्तर प्रदेश पुलिस के सिपाही और टोलकर्मियों के बीच पर्ची पर गाड़ी का नंबर गलत डालने को लेकर मारपीट हो गई। आरोप है कि टोलकर्मियों ने पुलिसकर्मी के बेटे को धक्का देकर पुलिसकर्मी के साथ मारपीट कर दी। सूचना पर पहुंची बहादराबाद पुलिस तीन टोल कार्मिकों को पकड़ थाने ले आई।
मिली जानकारी के मुताबिक आपको बता दें की घटना बृहस्पतिवार की रात की है। जब उत्तर प्रदेश पुलिस के सिपाही वीर सिंह अपने परिवार के साथ बहादराबाद टोल प्लाजा से वापस घर मेरठ लौट रहे थे। टोलकर्मियों को अपना परिचय पत्र दिखाया।
बता दें की उसके बावजूद भी टोल कर्मियों ने टोल टैक्स देने के बाद ही गाड़ी पास करने की बात कही, जिस पर पुलिसकर्मी ने दो सौ रुपये की रसीद कटवा ली। जब कुछ दूर पुलिसकर्मी निकल गया तो गाड़ी का नंबर रसीद पर गलत था। इस बात को लेकर थाना प्रभारी नरेश राठौड़ ने बताया कि प्रकरण में तीन टोलकर्मियों को हिरासत में लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना