एक दारोगा के लाख समझाने के बावजूद भी नहीं माने आपस में भिड़ते रहे दोनों पक्ष, एक दूजे पर लगाए संगीन आरोप,दोनों पक्षों के आपसी टकराव का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से मचा हड़कंप
गदरपुर। पिस्टल तानने के आरोप से लेकर हाउस टैक्स के नाम पर लाखों रुपए मांगने जैसे संगीन आरोपो से घिरे चेयरमैन गुलाम गौस का चुनाव जीतने के बाद से ही पूरा कार्यकाल विवादों से भरा रहा। जबकि कुछ ही समय बाद निकाय चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में दोबारा चेयरमैन का चुनाव लड़ने के लिए चुनावी जमीन तैयार करने के स्थान पर गुलाम गौस एक बार फिर विवादों में घिरते जा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला मंगलवार की शाम गदरपुर थाने में देखने को मिला। जब आवास विकास की किसी जमीन के टुकड़े पर कब्जे को लेकर चेयरमैन गुलाम गौस की 2 सभासदों से तीखी झड़प हो गई। पुलिस अधिकारियों के सामने दोनों पक्षों में आमने सामने जमकर तकरार हुई। पूरी घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से हड़कंप मच गया। दोनों सभासदों ने देर शाम थानाध्यक्ष राजेश पांडे को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की।
बीते मंगलवार को थाना परिसर में उस समय अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। जब आवास विकास की एक जमीन के टुकड़े पर कब्जे को लेकर पालिकाध्यक्ष गुलाम गोस की आवास विकास के सभासद मनोज गुंबर तथा वार्ड नंबर 5 के सभासद परमजीत सिंह पम्मा से तीखी झड़प हो गई। पुलिस अधिकारियों के समझाने के बावजूद भी दोनों में तकरार हो गई। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी की मौजूदगी में एक दारोगा के लाख समझाने के बावजूद भी दोनों पक्ष किसी की भी बात सुनने को तैयार नहीं हुए। एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप के बीच देखते ही देखते मामला गरमा गया। दोनों पक्ष एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगाने लगे। दोनों सभासदों ने वार्ड वासियों के साथ देर शाम थानाध्यक्ष राजेश पांडेय को तहरीर सौंप कर कार्यवाही की मांग की। वही, दोनों पक्षों में नोकझोंक की वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रही है।