उत्तराखंड राज्य का उधम सिंहनगर जिला अब अपराधियों का अड्डा बन चुका है मामूली सी बात पर यहां गोलियां चल जाती हैं बता दें की गोलीबाजी की एक और बड़ी घटना जिले के मुख्यालय रुद्रपुर से सामने आई है। बता दें की शहर के रम्पुरा क्षेत्र जो की रुद्रपुर शहर का सबसे ज्यादा आबादी वाला क्षेत्र है यहां पर गुंडागर्दी की खबरे तो आती ही अब खुलेआम गुंडागर्दी के साथ साथ गोलीबाजी की घटना देखने को मिल रही हैं बता दें की रम्पुरा क्षेत्र में आज मामूली से कहासुनी पर फायरिंग की गई। रम्पुरा वार्ड न0.23 निकट काटोरी मन्दिर के रहने वाले दीनदयाल ने बताया की उसका सगा भतीजा जिसकी उम्र 1 साल 6 महीने है जोकि छत पर खेल रहा था जिसे लगभग 7 एम0एम गिटी गिर गई रास्ते से निकल सोनू कोली पुत्र स्वo प्रेम शंकर व गोलू सरदार अपनी कार से आ रहा थे। बच्चे के हाथ से गिरी गिटी उसकी कार की छत पर लग गई तभी सोनू कोली उर्फ सोनू खत्म व गोलू सरदार कार से उतरे और सोनू कोली ने अपने सगे छोटे भाई शेखर कोली को जोकि अवैध धारदार हथियार लेकर आया दीनदयाल के घर के ऊपर सोनू कोली ने पिस्टल से जान लेवा हमला कर दिया।
इसके साथ ही दीनदयाल के घर में तोड़फोड़ कर दी घर पर पीड़ित का बड़ा भाई रवि व माँ वीरवती व रवि का डेढ़ साल का लड़का मौजूद था आरोपी सोनू कोली कहने लगा कि उस बच्चे को मारेगा जिसने गिटी मारी। रवि ने डर के मारे मेन गेट बंद कर लिया तो आरोपी सोनू कोली व गोलू सरदार व शेखर कोली द्वारा मेन गेट तोड़ दिया गया और घर में मौजूद दीनदयाल की बूढी माँ को धक्का मारकर गिरा दिया। बता दें की आरोपी सोनू कोली ने 4-5 फायर मारे जिसकी वजह से पड़ोसी के घर के शीश टूट गए और साथ ही आस पास के क्षेत्र में दहशत का मौहाल पैदा हो गया है। बता दें की इसके साथ ही आरोपी ने दीनदयाल के भाई रवि को जान से मारने की धमकी भी दी है। इस घटना से लोग घरों से निकलने में भी डर रहें है। अब सवाल यह उठता है की पुलिस प्रशासन के द्वारा बड़े बड़े दावे करने के बाद भी रुद्रपुर शहर में गोलीबाजी और गुंडागर्दी खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही। इस तरह की घटना का खुलेआम होना ये दर्शाता है की रुद्रपुर के बेखौफ बदमाशों के अंदर से कानून और पुलिस का डर ही खत्म हो गया है।
जानकारी के मुताबिक आरोपी सोनू कोली उर्फ सोनू खत्म पूर्व में गोली कांड में व एन०डी०बी०स में जेल जा चुका है एंव प्रीत विहार अनझा कालेज के सामने अवैध दारू भी बेचता है।
बता दें की पीड़ित द्वारा रम्पुरा चौकी में भी तहरीर दे दी गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।