नैनीताल। केस के सिलसिले में दिल्ली से नैनीताल हाईकोर्ट पहुचीं महिला ने कोर्ट परिसर में एक व्यक्ति पर उसके साथ अभद्रता करने का आरोप लगाते हुए मल्लीताल कोतवाली में तहरीर दी है और व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक सन्त नगर दिल्ली निवासी एक महिला ने मल्लीताल कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि वह एक केस के मामले में हाईकोर्ट आई थी जब केस के दूसरी पार्टी के मंगलौर हरिद्वार निवासी व्यक्ति ने उसे कोर्ट परिसर में देखा तो उससे अपशब्द भाषा का प्रयोग कर अभद्रता करना शुरु दिया और केस को वापस लेने की धमकी देते हुए कहने लगा यदि केस वापस नही लिया तो उसे भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। जिस पर महिला ने मल्लीताल कोतवाली में शिकायती पत्र देकर व्यक्ति पर कार्रवाई की मांग की।
कोतवाल प्रीतम सिंह ने बताया ने महिला की तहरीर के आधार पर मंगलौर हरिद्वार निवासी अमन के खिलाफ एनसीआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बेखौफ मंचले: केस के सिलसिले में हाईकोर्ट पहुंची महिला से अभद्रता, कोतवाली में मुकदमा दर्ज
RELATED ARTICLES