One who cheated by pretending to be a fake RPF soldier arrested… Uttar Pradesh police ने एक ऐसे ठग को गिरफ्तार किया जो फर्जी आरपीएफ जवान बनकर ठगी करता था बता दें की ये पहले शादी करता और पहली बीबी को तलाक दे देता था, बता दें की नई मंडी कोतवाली के गांव मखियाली निवासी तासीन को पुलिस ने फर्जी दरोगा बनकर ठगी व शादी करना तथा पहली पत्नी से ठगी कर उसे तीन तलाक देने के आरोप में गिरफ्तार किया है। उससे आरपीएफ के दरोगा की वर्दी व स्टार, नेम प्लेट तथा फर्जी आइकार्ड भी बरामद किया है। मुकदमा दर्ज कर आरोपी का चालान कर दिया गया।
एसपी सिटी सत्य नारायण प्रजापत ने बताया कि दिल्ली निवासी लाड़ली नामक युवती ने लगभग एक माह पहले पुलिस कार्यालय में एसएसपी को प्रार्थना पत्र दिया था। युवती का कहना था कि मखियाली निवासी तासीन चौधरी से उसकी मुलाकात हुई तो उसने खुद को आरपीएफ का दारोगा बताया और उसे अपने प्रेम जाल में फंसा लिया। धोखे में रखकर उससे शादी कर ली। बातों में उलझा कर तासीन ने उससे साढ़े चार लाख रुपये हड़प लिए। पीड़िता ने मारपीट करने का भी आरोप लगाया। इतना ही नहीं, आरोपी ने युवती को धोखे में रखा ओर उसे बिना तलाक दिए तरन्नुम नामक युवती से दूसरी शादी कर ली।
उससे भी तीन लाख रुपये ठग लिए थे और उसे फोन पर तलाक दे दिया। तब आरोपी की सच्चाई का पता चला। वह आरपीएफ का फर्जी दरोगा था। वह खुद को क्राइम इंवेस्टीगेशन डिपार्टमेंट में भी बताता था। एसएसपी के आदेश पर मंडी कोतवाली पुलिस ने आरोपी आरपीएफ के फर्जी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया था। एक सूचना के आधार पर मंडी कोतवाली पुलिस ने उसे भोपा बस अड्डे से गिरफ्तार कर लिया। उसके पास मौजूद बैग से एक खाकी वर्दी, खाकी रंगे के दो फ्लेफ, दरोगा वाले चार स्टार, लाल नीली रिबन, आरपीएफ के दो बैज, नीली डोरी व तासीन चौधरी नाम की नेम प्लेट, वर्दीधारण किए हुए एक फर्जी आइकार्ड व फोटो बरामद हुए। आरोपी के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। मुकदमा दर्ज कर उसका चालान कर दिया है।
रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना