रुद्रपुर। शहर स्थित सिडकुल में आयोजित किसान मजदूर महापंचायत में किसान नेता तजिंदर सिंह विर्क का बड़ा बयान सामने आया है। जिसमें उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के दौरे का विरोध करने की बात कही है। तजिंदर सिंह विर्क का कहना है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के रुद्रपुर दौरे का विरोध किया जायेगा। उनका कहना है कि पहले सीएम हमारी बात सुनेंगे उसके बाद उनका हैलीकॉप्टर उतरेगा।
किसान नेता तजिंदर सिंह विर्क ने कहा कि जिस तरह खटीमा से मुख्यमंत्री को हराया वही इतिहास चंपावत में भी दोहराया जायेगा। उन्होंने कहा कि किसान और मजदूर यूनियन का एक एक बच्चा चंपावत में सीएम के उपचुनाव का विरोध करेगा और बेरोजगारी और अपनी समस्याओं को जन जन तक पहुंचाएगा। वहीं किसान नेता नरेश टिकैत ने कहा कि सीएम के कार्यक्रम का विरोध नहीं किया जायेगा।
किसान नेता तजिंदर विर्क का बड़ा बयान, मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का होगा विरोध, नहीं उतरने देंगे हैलीकॉप्टर
RELATED ARTICLES