अमेरिका से बड़ी खबर आपको बता दें की अमेरिका में एक फेमस मॉडल की हत्या कर दी गई और फिर उसका शव फ्रिज में रख दिया गया….
रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना
आपको बता दें की अमेरिका के लॉस एंजिल्स के एक अपार्टमेंट में एक मॉडल मृत पाई गई, उसका शव फ्रिज से बरामद किया गया। मीडिया की जानकारी के मुताबिक मौत से पहले उसके साथ मारपीट की गई थी, पोस्टमॉर्टम में बताया गया कि महिला दो महीने की गर्भवती थी।
पुलिस ने बताया है कि महिला का नाम मालेसा मूनी है, मूनी की बहन मॉडल जार्डिन पॉलीन ने स्थानीय समाचार केटीएलए को बताया कि उनकी बहन हमेशा से मां बनने का सपना संजोती थी, मौत के समय वह दो महीने की गर्भवती थी।
हाथ बंधे, मुंह बंद, खून से लथपथ शरीर
रिपोर्ट में कहा गया, जिस परिस्थिति में मूनी को पाया गया उससे पता चलता है कि मौत से पहले उनके साथ शारीरिक हिंसा हुई थी. रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस को मून का शव फ्रिज में खून से लथपथ मिला था. उसका मुंह बंद था, हाथ और पैर बांध दिए गए थे।
न्यूयॉर्क पोस्ट की खबर के मुताबिक, टॉक्सिकोलॉजी के नतीजों से पता चला है कि महिला के शरीर से बेंजोइलेकगोनिन (एक कोकीन मेटाबोलाइट) और साथ ही कोकेथिलीन और इथेनॉल का मिश्रण पाया गया. रिपोर्ट में कहा गया, शव परीक्षण के समय शरीर पर ऐसी चोट के निशान मिले हैं, जिनसे जान का खतरा हो. इस बात के भी सबूत मिले कि महिला का गला घोंटा गया था।
मूनी की बहन ने एक समाचार चैनल से बातचीत में कहा, “मैं सोच भी नहीं सकती कि मेरी बहन को किस हद से गुजरना पड़ा होगा, मैं इसे सोचकर ही कांप जाती हूं.” वहीं, पुलिस ने बताया कि मूनी के मोबाइल फोन और मैकबुक से जुड़े आईक्लाउड में एक अलर्ट था. जिसका मतलब था कि उसका फोन कोई और इस्तेमाल कर रहा था।