देहरादून। शहर के पटेलनगर के बंजारावाला इलाके से एसटीएफ ने फर्जी सैन्य अफसर बताने वाले युवक को गिरफ्तार किया है। युवक यूपी के फतेहपुर का रहने वाला सचिन अवस्थी है। जो अपने आप को सेना में लेफ्टीनेंट बताकर युवाओं को भर्ती कराने के नाम पर ठगी करता है। पटेलनगर में उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह ने बताया कि सूत्रों से मिली खबर पर कार्रवाई की गई। बंजारावाला में कारगी रोड से एक कमरे से आर्मी में फर्जी लेफ्टिनेंट बताकर रहने वाले युवक को गिरफ्तार किया। जो फर्जी स्टार लगी यूनिफार्म पहनता था और आईकार्ड बना कर देहरादून और आसपास के संवेदनशील इलाको में घूमता था। अपनी ड्रेस की हनक दिखाकर युवाओं को सेना में भर्ती कराने का लालच देता था। कई लोगों से ठगी की बात सामने आई है।
एक व्यक्ति से सैनिक पद पर भर्ती के लिए दो लाख रुपये लिए जाना प्रकाश में आया है। युवाओं से अपने पीएनबी, एसबीआई के खातों में रुपये जमा कराता था। यूपी के ही ज्यादातर युवाओं का उसने ठगा है। खातों की डिटेल की जांच की जा रही है। युवक सचिन अवस्थी पुत्र राजेन्द्र अवस्थी निवासी आबू नगर जीटी रोड फतेहपुर का रहने वाले है। पटेलनगर में उसके खिलाफ संगीन धाराओं में केस दर्ज कराया गया है।
देहरादून में फर्जी सैन्य अफसर गिरफ्तार, आर्मी में भर्ती के नाम पर करता था ठगी
RELATED ARTICLES