रुद्रपुर। चुनाव आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद शहर में प्रशासन का डंडा जारी है। प्रशासन द्वारा मोनिटरिंग को बनाई गई टीम ने राजकुमार ठुकराल के विरुद्ध एक पोस्ट का संज्ञान लिया है। जिसके बाद गठित समिति द्वारा राजकुमार ठुकराल को नोटिस जारी कर 48 घंटों में जवाब मांगा गया है।
बताते चलें राजकुमार ठुकराल की फेसबुक आईडी से की गई पोस्ट उनपर भारी पड़ गई है। जिला प्रशासन द्वारा गठित कमेटी ने राजकुमार ठुकराल को नोटिस जारी कर दिया है। जिसके बाद से सभी राजनीतिक व्यक्तित्व फूंक फूंक कर कदम रख रहे हैं।