बेखौफ खनन माफियाओं ने डीएसपी को कुचला,
हरियाणा। प्रदेश में लगातार खनन माफियाओं के हौसले इतने बुलंद है की वह खाकी को कुचलने से भी बाज नहीं आ रहे हैं, हरियाणा प्रदेश के नूंह में डीएसपी को डंपर से कुचलने वाले बदमाश का एनकाउंटर हुआ है। बता दें उसके पैर में गोली लगी है। फिलहाल घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस की ये कार्रवाई डीएसपी की हत्या के कुछ घंटों के भीतर ही हुई है और एक बदमाश को गिरफ्तार किया गया है। वहीं डीएसपी की हत्या पर हरियाणा के डीजीपी पी के अग्रवाल ने बताया कि ये एक गंभीर और दुखद घटना है। मुठभेड़ के बाद एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उसके पैर में गोली लगी है। दूसरे आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए भी टीमें छापेमारी कर रही हैं इन सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।