रुद्रपुर। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रविवार को रुद्रपुर पहुंचे थे, जहां उन्होंने रुद्रपुर के ट्राजिंट कैम्प में आयोजित पंचम विवाह समारोह में हिस्सा लेना था। इस दौरान ट्राजिंट कैम्प के फुटबाल मैदान में कार्यक्रम का अयोजन किया गया था।
बताते चलें कार्यक्रम में मुख्यमंत्री तय समय से करीब दो घण्टे की देरी से पहुंचे थे। अगले दिन प्रधानमंत्री के वाराणसी में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए उन्हें जल्दी ही देहरादून भी पहुंचना था। जिसके चलते कुछ कार्यकर्ताओं में काफी नाराजगी भी देखी गई।
नाराजगी को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष शिव अरोरा पर भी सीएम को गुमराह करने का आरोप लगा। वहीं आयोजकों ने मुख्यमंत्री से भी नाराजगी जता डाली। आयोजकों का आरोप है कि मुख्यमंत्री विवाह समारोह में तो शामिल हुए लेकिन बिना शगुन दिये ही वहां से रवाना हो गए। हालांकि माना जा रहा है कि कार्यक्रम में हुए बदलाव को लेकर कुछ नेताओं द्वारा अनर्गल बयानबाजी करवाई जा रही है लेकिन विवाह समारोह में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को मुख्य अतिथि बनाया जाना एक लालच था !