उधमसिंहनगर जिले की दिनेशपुर पुलिस ने नाबालिक लड़की जो बीते महीने से लापता थी पुलिस ने उसे बरामद कर लिया है साथ ही आरोपी युवक जो की उसे बहला फुसलाकर ले गया था उसे भी गिरफ्तार कर लिया है, आपको बता दें की दिनांक 16.08.2023 थाना हाजा पर देवकी देवी पत्नी भूप सिंह निवासी-जगनपुरी थाना दिनेशपुर जिला उधम सिंह नगर ने तहरीर में बताया था की उनकी नाबालिक पुत्री बिना बताये घर से कही चले जाने की , दाखिला तहरीर के आधार पर थाना हाजा पर एफ.आई आर पंजीकृत कि गई । दौराने विवेचना गुमशुदा को रबिन्द्र सिह पुत्र गज्जन सिह निवासी कृष्णानगर थाना गदरपुर जिला उधम सिह नगर द्वारा बहला फुसलाकर भगाकर ले जाना प्रकाश मे आया । अभियोग मे धारा 363 भा0द0वि0 की बृद्धि की गयी । प्रकरण की गम्भीरता को देखते एसएसपी मंजूनाथ टीसी द्वारा पुलिस टीम नियुक्त की गई नियुक्त टीम द्वारा अपहृता व अभियुक्त की तलाश हेतु पुलिस टीम द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे थे।
परन्तु अभियुक्त अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिये लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था । पुलिस टीम द्वारा प्रभावी सुरागरसी पतारसी करते हुए दिनांक 11.10.2023 को अभियुक्त रबिन्द्र सिह पुत्र गज्जन सिंह निवासी कृष्णानगर थाना गदरपुर जिला उधम सिह नगर उम्र 19 वर्ष को छिदारसी तिराहा सेक्टर 62 नोएडा से गिरफ्तार किया गया तथा अपहृता को अभियुक्त के साथ बरामद किया गया। अभियोग मे अपहृता के बयानो के आधार पर जुर्म धारा 363/366/376(2) भा0द0वि0 व 5/6 पोक्सो एक्ट की बृद्धि की गयी व अभियुक्त को उसके जुर्म से अवगत कराते हुए हिरासत पुलिस लिया गया।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त – रबिन्द्र सिह पुत्र गज्जन सिह निवासी कृष्णानगर थाना गदरपुर जिला उधम सिह नगर उम्र 19 वर्ष.