जल्द होगा मामले का खुलासा, पुलिस टीम कर रही त्वरित कार्यवाही
रुद्रपुर। शहर के आवास विकास में सुबह हुई घटना को लेकर डीआईजी नीलेश आनंद भरणे रुद्रपुर पहुंच चुके हैं। डीआईजी भरणे ने मामले के शीघ्र निस्तारण का आश्वासन दिया है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि प्रदेश में धारा 144 लागू है, जिसका प्रदेशवासी पूर्ण रुप से पालन करें। उन्होंने लोगों से अपील की है कि किसी भी प्रकार की अफवाह न फैलायें। पुलिस तत्परता से त्वरित कार्यवाही में जुट गई है। जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जायेगा। लोगों से अपील है कि अफवाह न फैलायें, ज्यादा लोग एकत्र न हों।
डीआईजी नीलेश आनंद भरणे का कहना है कि पुलिस की टीम सुबह से ही मामले की जांच में जुट गई है। अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दे दिये गए हैं। कोई भी किसी तरह का विवाद उत्पन्न न करे। पुलिस का सहयोग करें, जिससे ऐसा कृत्य करने वालों पर कार्यवाही हो सके। बताते चलें तेज तर्रार आईपीएस अधिकारी नीलेश आनंद भरणे दो बार ऊधमसिंह नगर के एसएसपी रह चुके हैं व शहर से पूरी तरह वाकिफ भी हैं। मामले को गंभीरता से लेते हुए डीआईजी भरणे नैनीताल से ऊधमसिंह नगर पहुंच गए हैं व खुद पूरे मामले की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।
डीआईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे ने साफ शब्दों में कहा है कि किसी भी अराजक तत्व को बख्शा नहीं जाएगा और माहौल खराब करने वालों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।