किसी मां बाप के लिए बेटी क्या इतनी बोझ हो सकती है की वह उसके जिस्म बेचकर पैसा कमाया, वो भी खुद के मां बाप, आपको यकीन नही होगा पर ऐसा हुआ है, आपको बता दें की एक मां बाप अपनी बेटी से धंधा करवा रहे हैं परेशान होकर लड़की ने अपनी बहन और जीजा को अपनी मां और बाप की काली करतूत बताई…
रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना
घटना हरियाणा के पलवल जिले की है जहां एक गांव में सगी मां और सौतेले बाप ने अपनी ही 16 वर्षीय नाबालिग बेटी को देह व्यापार के धंधे में उतार दिया। कुछ पैसों के लालच में मां-बाप द्वारा नाबालिग बेटी को खाने में नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोशी की हालत में चार माह तक दुष्कर्म कराया गया।
पिता पर भी दुष्कर्म करने का आरोप
पीड़िता ने शिकायत में अपने सौतेले पिता पर भी दुष्कर्म का आरोप लगाया है। महिला थाना पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले में एक गांव की रहने वाली नाबालिग ने शिकायत दी है कि उसकी सगी मां रात के समय खाने में नशीला पदार्थ मिला देती थी, जिससे वह बेहोश हो जाती थी।
चार महीने से की जा रही दरिंदगी
बेहोश होने पर ग्राहक उसके साथ दुष्कर्म करते थे। उसके पिता भी उसके साथ दुष्कर्म करता था। उसका पिता उसके साथ छेड़खानी भी करता था। करीब चार माह से उसके साथ दरिंदगी की जा रही थी। दुष्कर्म कराने की एवज में उसके माता-पिता ग्राहकों से रुपये लेते थे।
इसके बाद किसी तरह पीड़िता बीते माह अपने जीजा व बहन के पास पहुंच गई। इसके बाद उसने पूरी आपबीती बताई और थाने में शिकायत दी गई। शिकायतकर्ता ने यह भी कहा है कि उसके जीजा ने उसकी शादी के लिए एक लाख रुपये व 500 ग्राम चांदी जोड़ रखी थी। जीजा ने इन जेवरातों को हथीन में एक व्यक्ति के पास रखा हुआ था। इस बारे में उसकी मां को पता चला तो वह उक्त व्यक्ति से एक लाख की नकदी और चांदी ले गई।