Mother killed her child, then ate the child’s head…. आपको एक ऐसा मामला बताने जा रहे हैं जिसने मां बच्चे के रिश्ते को तार तार कर दिया, कहते है इस दुनिया मां ही बच्चो की सबसे बड़ी रक्षक होती है, क्योंकि वह बच्चे पर आनी वाली हर मुसीबत को अपने ऊपर ले लेती है, लेकिन मिस्त्र से एक ऐसा मामले देखने को मिला जिसे सुनकर हर किसी का दिल दहल जाए, आपको बता दें की महिला पर आरोप है कि उसने अपने बेटी की हत्या करने के बाद उसके सिर को खा गई, ऐसा करने से पहले उसने सिर को स्टोव पर पकाया और उसे खा गई, महिला की पहचान हना मोहम्मद हसन के रूप में हुई है, उसके मृतक 5 वर्षीय बेटे का नाम यूसुफ था, अदालत ने इस महिला को पागल घोषित कर दिया है, उसे मेंटल अस्पताल भेज दिया गया है।
आपको बता दें की यह घटना मिस्र के फाकुस क्षेत्र की है, वो अपने बेटे के साथ अकेली रहती थी। महिला का पति के साथ तलाक हो चुका है। जांच में पता चला कि महिला ने एक छुरी से बेटे की हत्या की, सिर पर तीन बार चाकू से वार कर उसने बच्चे को मौत के घाट उतारा। इसके बाद सबूत मिटाने की कोशिश में उसने बेटे यूसुफ के शरीर के छोटे-छोटे टुकड़े कर दिए। वो यहीं नहीं रुकी, इसके बाद खाना पकाने के स्टोव में उसने बेटे के सिर के टुकड़ों को उबलते पानी में डाल दिया और बाद में उन्हें खा गई।
अदालती फैसले में कहा गया कि महिला ने अपने बेटे की हत्या करने के बाद शव को पानी की बाल्टी में डाल दिया था, महिला को लगा कि वो इस अपराध से बच जाएगी। उसपर शक तब हुआ जब नजदीक में ही रहने वाले बच्चे का चाचा का लड़का घर आया. उसने बाल्टी में शव के कुछ टुकड़े देखे। जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। जांच के दौरान हना ने अपना अपराध कबूल कर लिया, जब पूछा गया कि बेटे के शव का सिर कहां है तब उसने बताया कि वो सिर को खा चुकी है।
किस वजह से पति से अलग हुई हना?
स्थानीय मीडिया से बातचीत करते हुए हना के पूर्व पति ने बताया कि वो चाहता था कि सभी उसके पुश्तैनी घर में साथ रहें लेकिन हना इसके लिए तैयार नहीं थी, वो बेटे के साथ अलग हो गई और तलाक भी ले लिया, पति ने कहा कि तलाक के बाद भी उसने सुलह की कोशिश की लेकिन हना इसके लिए तैयार नहीं थी।
रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना