बड़ी खबर राजधानी दिल्ली से बता दें की आज 1 महीने से अधिक समय से चल रहे जंतर मंतर पर पहलवानों के प्रदर्शन में आज पुलिस ने बहुत ही सख्त रुख अपनाया बता दें की पुलिस ने पहलवानों के तंबू को उखाड़ फेंक दिया साथ ही फोगाट बहनों को भी पुलिस ने सड़क पर घसीट दिया। बता दें की भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी को लेकर पिछले एक महीने से अधिक लंबे समय से चल रहे पहलवानों के धरना प्रदर्शन को लेकर दिल्ली पुलिस ने सख्त रुख अपना लिया है। पुलिस ने जंतर मंतर से नई संसद तक मार्च कर रहे पहलवानों को हिरासत में ले लिया है। दिल्ली पुलिस ने इन पहलवानों के तंबुओं को भी उखाड़ दिया है।
वहीं पहलवान निर्धारित समय के अनुसार, सुबह साढ़े 11 बजे नए संसद भवन के लिए निकलें। लेकिन दिल्ली पुलिस द्वारा इन्हें रोकने के लिए जबरदस्त बैरिकेडिंग की गई थी। हालांकि बैरिकेडिंग तोड़कर आगे बढ़े पहलवानों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। पुलिस ने साक्षी मलिक सहित कुछ पहलवानों को हिरासत में लिया है। पहलवानों ने शांतिपूर्ण मार्च को अपना अधिकार बताया और दिल्ली पुलिस पर उन्हें देशविरोधी कहने का आरोप लगाया है। बता दें की पुलिस ने पहलवानों को हिरासत में लिया तो वे सड़क पर ही बैठ गए। वहीं दिल्ली महिला आयोग की प्रमुख स्वाति मालीवाल ने फोगाट बहनों की एक तस्वीर ट्वीट की है. इस तस्वीर में संगीता फोगाट और विनेश फोगाट, दोनों बहनें एक-दूसरे से लिपटकर रोड़ पर लेटी नजर आ रही है। ये वाकया उस समय हुआ जब पुलिस इन्हें जबरदस्ती गिरफ्तार कर बस में चढ़ा रही थी। इस दौरान इनके हाथ में जो तिरंगा झंडा था, वो भी सड़क पर गिर गया।
स्वाति मालीवाल ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि इन लड़कियों ने विदेशी धरती पर हिंदुस्तान का तिरंगा झंडा फहराकर देश का गौरव बढ़ाया है और आज इन बेटियों को जमीन पर इस तरह से घसीटा जा रहा हैं तथा तिरंगा ऐसे अपमानित हो रहा है।
रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना