रुद्रपुर/हल्द्वानी। नैनीताल के गेठिया खाई में दो युवकों की लाश मिली है। बताया जा रहा है कि बाइक सवार दोनों युवक खाई में गिरे हुए थे, जहां स्थानीय लोगों ने दोनों युवको की लाश देखी। आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने 112 सेवा के माध्यम से पुलिस को युवकों से शव खाई में पड़े होने की सूचना दी, जहां पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
पुलिस के मुताबिक दोनों युवकों की हल्द्वानी थाने में गुमशुदगी दर्ज थी। बता दें मृतक दोनों सगे भाई हैं और रविवार को रुद्रपुर से हल्द्वानी पेपर देने आए थे। जहां 5 दिन से लापता थे। राजा कालोनी ट्रांजिट कैम्प रुद्रपुर निवासी रामलखन पुत्र उन्नति देव प्रसाद रविवार को हल्द्वानी के खालसा नेशनल गर्ल्स इंटर कालेज में फार्मेसी की परीक्षा देने आये थे, रामलखन के साथ उसका भाई राजकुमार राठौर भी था। दोनों घर से बाइक पर गये थे। परीक्षा केन्द्र पहुंचने के बाद दोनों ने घर पर सकुशल पहुंचने की सूचना भी दी थी। लेकिन इसके बाद दोनों घर नहीं पहुंचे, जिसके बाद पुलिस ने हल्द्वानी थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। लाापता भाइयों की खोजबीन के लिए परिजनों ने हल्द्वानी थाने में गुहार लगाई थी। पुलिस और परिजन पिछले 5 दिनों से उनकी तलाश में जुटे हुए थे। जिसके बाद आज उनका शव बरामद हुआ है, घटनास्थल पर बाइक भी बरामद हुई है। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि संभवतः युवको की बाइक खाई में गिर गई होगी। नैनीताल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
रुद्रपुर से लापता दो भाईयों का नैनीताल के गेठिया में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस
RELATED ARTICLES