पुलिस गहनता से कर रही है मामले की जांच, रामपुर जिले के बिलासपुर कोतवाली क्षेत्र का मामला…..
कुलबीर सिंह ढिल्लों/ सवांददाता/ ख़बर पड़ताल।
रामपुर। उत्तराखंड-उत्तरप्रदेश के बॉर्डर से सटी रुद्रपुर सनसिटी कॉलोनी का रहने वाला युवक अपने घर से 11 फरवरी को सुआ नगला निवासी खेत मालिक के खेत मे काम करने गया था।
जिसके बाद जब युवक देर रात तक घर नही पहुँचा तो परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन युवक का कुछ अता पता नही चला, जिसके बाद कोतवाली बिलासपुर पुलिस को लापता युवक के परिजनों ने तहरीर सौपते हुए आरोप लगाया कि युवक की हत्या कर दी गई है।
इसके बाद जब पुलिस ने इस पूरे मामले की जांच शुरू की तो 1 दिन बाद 12 फरवरी को युवक की साइकिल और उसके जूते खेत से पुलिस ने बरामद किए।
युवक के लापता होने के 14 दिन बाद लापता युवक का शव उसी खेत के पास से गुजर रही नदी से पुलिस ने बरामद किया है।
वही रूद्र विलास चौकी इंचार्ज हरिओम के द्वारा इस पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है। तो वही बिलासपुर कोतवाली पुलिस का कहना है कि शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।