बहु, पत्नी को घर की रक्षक और लक्ष्मी कहा जाता है, लेकिन कई बार घर को बर्बाद कर देती हैं आपको एक महिला ऐसा ही मामला बताने जा रहे हैं जहां बहु बनी नागिन ने अपने ही घर के कई सदस्य को डस लिया, आपको बता दें की मामला महाराष्ट्र का है….
रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना
महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में एक बहू ने अपनी भौजाई के संग मिलकर अपने ही ससुराल वालों से ऐसा बदला लिया और इस तरीके से बदला लिया है कि सुनकर रोंगटे खड़े हो जाएंगे, इस महिला ने 20 दिन में ही जहर देकर अपनी ससुराल में 5 लोगों को मौत की नींद सुला दिया, वहीं तीन लोग अभी भी अस्पताल में भर्ती होकर जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं।
परिवार में इस प्रकार हो रही मौतों को लेकर एक बार तो परिवार को लोगा कि किसी भूत प्रेत का प्रकोप है, लेकिन पुलिस ने जब मामले की जांच शुरू की तो इस कहानी की परतें खुलती चली गईं। आखिर में पूरा मामला साफ होने के बाद पुलिस ने आरोपी बहू और उसकी भौजी को अरेस्ट कर लिया है, मामला गढचिरोली जिले के मौजा महगाव का है। यहां रहने वाले शंकर पीरू कुंभारे और उनके परिवार में ही चार अन्य लोग एक के बाद एक बीमार पढ़ते चले गए।
इनकी बीमारी की शुरुआत शरीर में झुनझुनी के साथ हुई, इसके बाद सभी लोगों के पीठ के निचले हिस्से में दर्द हुआ और होठ काले पढ़ते चले गए, सभी को अस्पताल ले जाया गया, जहां एक एक कर पांचों लोगों की बीस दिन के अंदर मौत हो गई. इन घटनाओं से पूरे क्षेत्र में भय और संदेह का माहौल पैदा हो गया। चूंकि सभी लोगों में समान लक्षण थे, इसलिए ग्रामीणों को शक था कि किसी भूत प्रेत का प्रकोप हो सकता है, उधर, मामले की जानकारी पुलिस को मिली तो अलग ही एंगल सामने आया।
शक हुआ तो पुलिस ने किया खुलासा
पुलिस ने डॉक्टरों और फोरेंसिक विशेषज्ञों से बात की, पता चला कि यह स्थिति किसी खास जहर की वजह से बन सकती है। पुलिस अधीक्षक नीलोत्पल ने मामले को गंभीरता से लिया और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अहेरी यतीश देशमुख को मामले की जांच सौंपी। इसके बाद पता चला कि शंकर कुंभारे की बहू संघमित्रा कुंभारे और उनके साले की पत्नी रोजा रामटेके ने मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया है।
पुलिस के मुताबिक आरोपी संघमित्रा कुंभारे ने अपने माता-पिता के खिलाफ जाकर रोशन कुंभारे से विवाह किया था, इससे उसके पिता ने आत्महत्या कर लिया। वहीं ससुराल में इसी घटना को लेकर ससुराल वाले ताने मारने लगे, इसके बाद विजय ने रोजा रामटेके के साथ मिलकर अपने रिश्तेदारों को जहर देकर मारने की योजना बनाई। इसके बाद रोजा रामटेके तेलंगाना से जहर ले आई और जब भी मौका मिलता, वह अपने परिवार के लोगों के खाने में मिलाने लगे।
पति की बहन से था रोजा रामटेके का विवाद
पुलिस के मुताबिक, शंकर कुंभारे के साले की पत्नी रोजा रामटेके पास के घर में रहती थी, जांच के दौरान पता चला कि वो भी इस अपराध में शामिल थी। क्योंकि रोजा रामटेके का पैतृक संपत्ति को लेकर पति की बहन के साथ हिस्सेदारी को लेकर मतभेद था, वो उसे संपत्ति का हिस्सा नहीं देना चाहती थी।
दो महिलाओं ने रची जहरीली साजिश
इसलिए संघमित्रा और रोजा ने हाथ मिलाया और एक जहरीली साजिश रच डाली. जिसके अनुसार उन्होंने शुरू में जहर के बारे में ऑनलाइन रिसर्च की. जिसका इस्तेमाल शंकर कुंभारे और उनके परिवार के अन्य लोगों को निशाना बनाने के लिए किया जा सकता था. रिसर्च के बाद वे एक ऐसे जहर का पता लगाने में कामयाब रहे, जिसे पानी या खाने के साथ मिलाने पर भी उसकी मौजूदगी का पता नहीं लगाया जा सकता था।