एक तरफ जहां लव जिहाद को लेकर राज्य सरकार सख्त है तो वहीं लव जिहाद से जुड़े मामले लगातार देखने को मिल रहे हैं आपको बता दें की ताजा मामला उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से सामने आया है, जो की आपको हैरान कर देगा….
रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना
आपको बता दें की उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में लव जिहाद का मामला दर्ज हुआ है, नीट की पढ़ाई कर रही छात्रा ने मुस्लिम युवक पर गंभीर आरोप लगाए हैं। छात्रा का आरोप है कि युवक उसे दो साल से परेशान कर रहा है, अव युवक निकाह करने का दबाव बना रहा है और इनकार करने पर तेजाब फेंकने की धमकी दे रहा है. इसके बाद छात्रा ने पढ़ाई व कोचिंग छोड़ कर खुद को घर में कैद कर लिया है. परिजनों को जानकारी होने पर पिता के साथ थाने पहुंच कर छात्रा ने आरोपी युवक के खिलाफ नामजद तहरीर दी है. पुलिस एफआईआर दर्ज कर आगे की करवाई की बात कह रही है।
अलीगंज पुलिस के मुताबिक अलीगंज क्षेत्र की रहने वाली पीड़िता नीट की छात्रा है. छात्रा ने पिता के साथ थाने पहुंच कर इंटरमीडिएट के छात्र सैय्यद सिजान के खिलाफ लिखित शिकायत दी है. आरोप है कि सैय्यद सिजान दो वर्ष पहले जब वह 10वीं की कक्षा में पढ़ती थी तब वह 12वीं का छात्र था. तभी से उससे दोस्ती करने का दबाव बनाता रहा. इस दौरान कई बार छेड़छाड़ की, लेकिन छात्रा उसे नजरअंदाज करती रही. कुछ समय बाद आरोपी सरेराह छेड़खानी करने लगा तो विरोध किए जाने पर आरोपी निकाह करने का दबाव बनाने लगा. इनकार करने पर तेजाब फेंकने की धमकी दी. छात्रा ने 12वी की परीक्षा पास कर नीट में दाखिला करा लिया है. इसके बाद भी सिजान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा और कोचिंग पहुंचकर छेड़छाड़ करता है और निकाह करने का दबाव बना रहा है. वह पीछा करके घर तक आ जाता है. तेजाब फेंके जाने के डर से छात्रा ने कोचिंग जाना बंद करके खुद को घर में कैद कर लिया है. शिकायत के आधार पर केस दर्ज किया है।
इंस्पेक्टर नागेश उपाध्यक्ष ने बताया कि छात्रा का आरोप है कि एक मुस्लिम युवक उसके साथ लगातार दो साल से छेड़छाड़, जबरदस्ती बात और निकाह के लिए दबाव बना रहा है. आरोपी ने छात्रा पर तेजाब फेंकने की धमकी भी दे रहा है. जिससे छात्रा डर सहम कर पढ़ाई छोड़कर खुद को घर में कैद कर लिया है. एफआईआर दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है।