Crime” एक पति ने अपनी पति की कुल्हाड़ी से काट कर हत्या कर दी जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई, बता दें की मामला उत्तर प्रदेश के संतकबीर नगर जिले का हैं जहां धर्मसिंघवा थाने के बढ़या गांव से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है यहां एक तलाकशुदा पति ने आपसी कहासुनी के बाद कुल्हाड़ी से काटकर अपनी 50 वर्षीय पत्नी को मौत के घाट उतार दिया, वहीं बीच बचाव में आगे आए बेटे को भी आरोपी ने कुल्हाड़ी से वार कर घायल कर दिया।
जानकारी के अनुसार हमले में घायल हुए बेटे को मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. वहीं घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई, स्थानीय ग्रामीण ने इसकी सूचना जब पुलिस को दी तब मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. वहीं अब पुलिस इस घटना की जांच में जुट गई है।
2 साल पहले दिया था तलाक
आपको बता दें कि धर्मसिंघवा थाना क्षेत्र में आने वाले गांव बढ़या के रहने वाले मोहम्मद ने अपनी पत्नी ताहिरा को 2 साल पहले तलाक दिया था. इसी मामले को लेकर गांव में पंचायत भी होनी थी लेकिन मोहम्मद और ताहिरा के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. जिसपर गुस्साए मोहम्मद ने ताहिरा पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ हमला कर उसकी हत्या कर दी।
बेटे पर भी किया जानलेवा वार
इस बीच अपनी मां की आवाज सुन बीच बचाव करने आए बेटे पर मोहम्मद ने कुल्हाड़ी से वार कर दिए, जिसके चलते वो भी बुरी तरह से जख्मी हो गया, जिसे गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। फिलहाल उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है, जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर परिवार वालों से पूछताछ की है।
पुलिस कर रही जांच
पूरे मामले पर पुलिस अधीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि यहां गांव में एक 52 वर्ष की महिला को उसके पति ने बेरहमी से कुल्हाड़ी से वार कर मौत के घाट उतार दिया, इसके साथ ही अपने 20 साल के बच्चे को भी चोटिल किया है, जिसका अभी गोरखपुर में इलाज चल रहा है, परिजनों से मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा और आगे की विधिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना