एक पति ने जलन में आकर अपने ही भाइयों की बेहरमी से हत्या कर दी सिर्फ इतनी बात पर की उसकी पत्नी देवर के साथ डांस कर रही थी। बता दें की घटना छत्तीसगढ़ राज्य की है यहां के कवर्धा जिले में शादी की खुशियां उस समय मातम में बदल गई। यहां चरित्र पर शंका होने पर एक भाई ने अपने दो सगे भाइयो को टंगिया से काट कर मौत के घाट उतार दिया। यही नहीं बीच बचाव करने आई पत्नी, जीजा और बड़े भाई पर भी सनकी भाई ने हथियार से हमला कर दिया इस हमले से तीनों की हालत गंभीर है. तीनों को अस्तपाल में भर्ती कराया गया है वहीं पुलिस ने हत्त्यारे भाई को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के लिए बता दें की मामला जिले के तरेगांव थाना क्षेत्र के बनगौरा गांव का है यहां हत्त्यारे पिता के बेटे की शादी का जश्न मनाया जा रहा था सभी लोग जश्न में नाच गा रहे थे। आरोपी की पत्नी भी उसके भाई के साथ नाच रही थी आरोपी शराब के नशे में था. ये सब देखकर उसका माथा ठनक गया। इसके बाद उसने धारदार टंगिया से भाई पर वार कर दिया इस दौरान आरोपी ने बीच बचाव करने पहुंचे अपनी पत्नी और जीजा के अलावा अपने बड़े भाई पर भी सनकी हत्यारे भाई ने टंगिया से वार कर दिया। बता दें की मामले की जानकारी देते हुए कवर्धा एसपी लाल उमेद सिंह ने बताया कि ये मामला तरेगांव थाना के बनगौरा गांव का है यहां शादी समारोह समाप्त होने के बाद सोमवार को घर मे बैगा परिवार के लोग पार्टी मना रहे थे. इसी दौरान आरोपी तिनहा बैगा ने शादी समारोह में भाइयों के साथ अपनी पत्नी सनमति बाई के नाचने की बात को लेकर उसके चरित्र पर शंका करते हुए उसकी जमकर पिटाई की. इसके बाद नशे में धूत्त आरोपी ने अपने दो सगे भाइयों जगत बैगा और टिकटु बैगा के ऊपर टंगिया से हमला कर उनको मौत के घाट उतार दिया।
बता दें की एसपी ने बताया कि बीच बचाव करने आए बड़े भाई मोहतु बैगा और जीजा सुखराम बैगा के ऊपर भी आरोपी ने हमला कर दिया। इससे दोनों बुरी तरह जख्मी हो गए. फिलहाल आरोपी के घायल जीजा, बड़े भाई और पत्नी को ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है वहीं पुलिस ने आरोपी तिनहा बैगा के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है साथ ही मामले की जांच जारी है।
रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना