सनकी आशिक ने शादी तुड़वाने और प्यार को पाने के लिए खौफनाक प्लान बनाया, सनकी आशिक ने युवती पर एसिड अटैक करा दिया, कहते है ना मेरी नहीं हुई तो किसी की नहीं, लेकिन यहां कहानी कुछ और है यहां युवती की शादी तुड़वाने के लिए और उसे अपना बनाने के लिए एक सनकी आशिक ने युवती पर तेजाब फिकवाया…
रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना
आपको बता दें की उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले में अनिल वर्मा की दवाई की दुकान से एसिड अटैक की पीड़िता अपनी मां पूर्ममासी यादव को दिखाकर अपने घर के लिए लौट रही थी, सुमन यादव पिछले कुछ सालों से अनिल वर्मा से संपर्क में थी और उनके बीच लगातार बात हुआ करती थी, दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था, सुमन यादव की शादी 10 दिसंबर 2023 की अंकित यादव से निर्धारित हुई थी लेकिन अनिल वर्मा नहीं चाहता था कि सुमन उससे दूर जाए। बस यही कारण था कि एक सनकी आशिक ने अपनी ही प्रेमिका को ऐसा दर्द दिया कि पूरी जिंदगी उसे यह याद रहेगा।
घटना के दिन अनिल वर्मा, सुमन और उसकी मां को अपनी एस-क्रॉस गाड़ी से बिठाकर घटनास्थल के पास ले गया और करीब 50 मीटर दूर उतार दिया. अनिल ने सुमन को हल्का घायल करके उसका इलाज करवा कर वापस रिझाने की साजिश रच डाली, उसने अपनी दुकान पर काम करने वाले राम बच्चन को ₹15000 में उसके ऊपर तेजाब फेंकने के लिए तैयार कर लिया, बैटरी में डालने वाले तेजाब तथा सर्जिकल ग्लव्स की व्यवस्था अनिल वर्मा ने खुद राम बच्चन को करके दी थी। राम बच्चन 6:11 पर घटनास्थल पर अपनी काली रंग की एक्टिवा से पहुंच गया था।
अनिल वर्मा ने जैसे ही घटनास्थल पर सुमन और उसकी मां को गाड़ी से उतारा और उसी वक्त उसने राम बच्चन को 6.47pm पर कॉल करके अवगत करा दिया. इसके बाद रामबचन ने सुमन और उसकी मां के ऊपर तेजाब फेंकने का प्रयास किया. जिसमें सुमन के चेहरे पर और उसकी मां के हाथ पर तेजाब गिरा. अनिल वर्मा 5 मिनट बाद वापस घटनास्थल पर आया और सुमन को घायल अवस्था में गाड़ी में बिठाकर गोरखपुर स्थित प्राइवेट अस्पताल में इलाज के लिए ले गया. अनिल ने सुमन और उसकी मां को पुलिस को घटना नहीं बताने की सलाह दी।
पुलिस द्वारा सीसीटीवी सर्विलांस और एकत्र जानकारी के आधार पर पर्याप्त एविडेंस कलेक्ट करते हुए दोनों अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है. राम बच्चन के पैर में पुलिस मुठभेड़ में गोली लगी है और अनिल वर्मा मुठभेड़ में घायल हुआ है. अभियुक्तों के पास से घटना में उपयोग की गई एक्टिवा गाड़ी (जिसके ऊपर तेजाब के निशान भी हैं), सीसीटीवी फुटेज में देखने वाले जैकेट और हेलमेट भी बरामद किया गया है।