रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना
आज के समय में सबसे ज्यादा लोगों को भरोसा बैंक पर होता है तभी अपने लाखो करोड़ो रुपए बेझिझक जमा करवाते है अगर वो ही बैंक को गलती से आपकी सारी डिटेल लीक हो जाएं तो ऐसा हम इसलिए कह रहें हैं क्योंकि आईसीआईसीआई बैंक के 35 लाख यूजर्स का डेटा लीक हुआ है। इसमें यूजर्स के क्रेडिट कार्ड की डिटेल्स, बैंक अकाउंट की जानकारी और दूसरी पर्सनल जानकारियां शामिल हैं।
आपको जानकारी के लिए बता दें की साइबरन्यूज की रिपोर्ट में बताया गया है कि ये ICICI बैंक के सिस्टम की डिटेल्स को गलत तरीके से मैनेज किया जा रहा था। यूजर्स का डेटा क्लाउड में स्टोर था और इसे कोई भी देख सकता था। हालांकि जब इसकी जानकारी CERT-IN को मिली, तो एजेंसी ने अलर्ट जारी किया. इसके बाद गड़बड़ी को ठीक कर लिया गया। आपको जानकारी के लिए बता दें की साइबर न्यूज की रिसर्च टीम ने ये पाया कि क्लाउड स्टोरेज में ICICI बैंक का कुछ ऐसा डेटा मौजूद था, जिसे कोई भी इस्तेमाल कर सकता था। इसमें यूजर्स का नाम, बर्थ डेट, घर का पता, ईमेल आईडी, बैंक अकाउंट डिटेल, क्रेडिट कार्ड का नंबर, पासपोर्ट, पैन, बैंक की स्टेटमेंट और KYC की डिटेल जैसी सारी सेंसटिव जानकारियां मौजूद थीं। बता दें की इतना ही इस लीक हुए डेटा में कुछ मौजूदा एम्पलॉयी और जॉब के लिए अप्लाई करने वाले कैंडीडेट के रिज्यूम भी अपलोड थे।
बता दें की इस तरह की तमाम जानकारियों की वजह से बैंक के कस्टमर्स को भारी नुकसान पहुंचाना पड़ सकता है। भले ही इस लीक हुआ डेटा को अब हटा लिया गया हो, लेकिन अगर ये डेटा किसी स्कैमर के हाथ लगा होगा तो इसका असर खतरनाक हो सकता है। सीधी सी बात है कि बैंक और दूसरे फाइनेंशियल फर्म हैकर्स के निशाने पर सबसे ज्यादा रहते हैं। ऐसे में इतने बड़े पैमाने पर ICICI बैंक का डेटा लीक होना बड़ी लापरवाही है इससे बैंक और इसके कस्टमर दोनों के लिए खतरा है।