उधमसिंहनगर जिले के काशीपुर के मशहूर जेल मे बन्द कबूतरबाज बलवंत सिंह उर्फ बल्लू पुत्र श्री कुलवंत सिंह पार्टनर फ्लाईओवर सीज काशीपुर की जमानत प्रथम अपर जिला जज काशीपुर ने खारिज की, कबूतरबाजो पर जिस तरह पुलिस मेहरबान है और कोर्ट के द्वारा इन पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है अगर पुलिस भी कोर्ट की तरह इन कबूतरबाजो पर सख्ती से कार्यवाही करें तो शायद कबूतरबाजी की ऊधम सिंह नगर में आ रही बाढ़ थमती दिखाई देगी। आपका अपना भरोसेमंद न्यूज़ पोर्टल खबर पड़ताल की खबर का असर पुलिस पर कितना होता है वैसे कल पुलिस ने अमेरिका जाने के लिए 76 लाख रुपए की ठगी करने वाले कबूतरबाज के खिलाफ न्यायालय के आदेश पर रुद्रपुर थाने मे मुकदमा पंजीकृत किया है और इसी बलवंत सिंह बल्लू के खिलाफ कल एक छात्र मोहित पाल ने न्यायालय के माध्यम से मुकदमा दर्ज कराने के आदेश कराए है न्यायालय अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट काशीपुर ने बलवंत सिंह बल्लू और उसकी पत्नी पर कबूतरबाजी, धोखाधड़ी कर रुपये ठगने के आरोप में अभियोग पंजीकृत कर विवेचना करने के आदेश काशीपुर पुलिस को दिए हैं।
जेल में बंद कबूतरबाज बलवंत सिंह उर्फ “बल्लू” की न्यायालय से जमानत याचिका खारिज” अब ठगी का शिकार हुए मोहित पाल ने दर्ज कराया मुकदमा।
RELATED ARTICLES