सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर के पूर्व सीईओ एलन मस्क भी भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करने से पीछे नहीं रहें हैं आपको बता दें की देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिवसीय अमेरिकी दौरे पर हैं। अपनी राजकीय यात्रा पर मंगलवार को वे न्यूयॉर्क पहुंचे।
मिली जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी इस यात्रा के दौरान तमाम कार्यक्रमों में शामिल होंगे बता दें, यूएन में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. वहीं, न्यूयॉर्क पहुंचने पर ट्वीटर के पूर्व सीईओ एलन मस्क ने पीएम मोदी से मुलाकात की। बता दें की पीएम मोदी से मुलाकात के बाद मस्क ने इच्छा जताई कि वे भारत का दौरा करना चाहते हैं। उन्होंने प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि अगले साल 2024 में वे भारत का दौरा करेंगे जानकारी के मुताबिक एलन मस्क ने खुद को पीएम मोदी का बड़ा प्रशंसक बताया। उन्होंने कहा कि वे भारत से काफी प्रभावित हैं। उन्होंने कहा कि भारत में संभावनाओं की कोई कमी नहीं है वहां संभावनाओं का भंडार है उन्होंने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने देश के लिए काफी कुछ करना चाहते हैं, जिसके लिए वे प्रयास भी कर रहे हैं। मस्क ने कहा कि मोदी का विजन काफी सकारात्मक है
बात करें कि देश में नई कंपनियों को लेकर तो उनको लेकर भी वे अच्छी सोच रखते हैं वे भारत में निवेश के लिए हर समय तैयार रहते हैं इसी वजह से मैं पीएम मोदी का बड़ा फैन हूं। एलन मस्क ने आगे कहा कि हम दोनों के बीच काफी सकारात्मक बातचीत हुई है जिसके परिणाम आने वाले समय में देखने को मिलेंगे। आगे मस्क ने कहा कि अगले साल सही समय पर भारत का दौरा करेंगे।
वहीं, आपको बता दें की पीएम मोदी आज भारतीय समयानुसार शाम के 5:30 बजे संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह का नेतृत्व करेंगे और वाशिंगटन में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे. जानकारी के मुताबिक अमेरिका में भारत के राजदूत तरणजीत सिंह संधू और संयुक्त राष्ट्र में भारत की स्थायी प्रतिनिधि रुचिरा कंबोज ने हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री की अगवानी की. इस दौरान भारतीय-अमेरिकी समुदाय के सदस्यों ने भी उनके समर्थन में नारे लगाते हुये उनका स्वागत किया।
हवाई अड्डे से मोदी लोटे न्यूयार्क पैलेस होटल पहुंचे जहां भारतीय समुदाय के सदस्य सुबह से उनका इंतजार कर रहे थे. समुदाय के कुछ लोग ‘मोदी जैकेट’ पहने नजर आए, जिस पर उनकी तस्वीर छपी थी. वहीं, वर्जीनिया के 18 वर्षीय क्यान पटेल ने प्रधानमंत्री की तस्वीर को हाथों में ले रखा था. रंग-बिरंगे परिधानों में कुछ प्रवासी सदस्य भारतीय झंडे लिए हुए थे और ‘मोदी-मोदी’ और ‘भारत माता की जय’ के नारे लगा रहे थे. मोदी ने होटल में उत्साही समर्थकों से कुछ देर बातचीत की और उनमें से कुछ को ऑटोग्राफ दिए।
रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना