दिल्ली। कोरोना के बढ़ते आंकड़े को देखते हुए दिल्ली सरकार ने वीकेंड कर्फ्यू लागू कर दिया है। जिसके बाद अब शनिवार व रविवार को वीकेंड कर्फ्यू लागू रहेगा। डीडीएमए की बैठक में वीकेंड कर्फ्यू का फैसला लिया गया है। सरकारी दफ्तरों में वर्क फ्रॉम होम रहेगा। निजी दफ्तरों में 50% लोग रहेंगे। मेट्रो शत प्रतिशत क्षमता के साथ चलेगी। मेट्रो में मास्क के बिना एंट्री नहीं मिलेगी। बहुत जरूरी होने पर ही घर से निकलने की दिल्ली सरकार ने लोगों से अपील की है।
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने लोगों से अपील की है कि लोग बेवजह घरों से बाहर ना निकले। जरूरी काम होने पर ही घरों से बाहर निकले। इसके साथ ही कोरोना के नियमों का पालन करने की भी उन्होंने दिल्ली की जनता से अपील की है।
कोरोना का कहर : दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू लगाने का सरकार ने लिया फैसला
RELATED ARTICLES