हल्द्वानी। उत्तराखंड के हल्द्वानी शहर में एक बार फिर कोरोना के मामलों में इजाफा हो रहा है। जिसके चलते प्रशासन पूरी तरह अलर्ट हो गया है।
- बताते चलें हल्द्वानी में कोविड के बढ़ते केसों को देखते हुए प्रशासन अलर्ट हो गया है। इसी कड़ी में सिटी मजिस्ट्रेट और एसीएमओ ने स्कूल प्रबंधकों के साथ बैठक की। बैठक में सिटी मजिस्ट्रेट ने बच्चों के धीमी गति से वैक्सीनेशन पर नाराजगी जताई। जिसके बाद उन्होंने स्कूलों को सभी बच्चों का जल्द वैक्सीनेशन पूर्ण कराने के निर्देश दिए। साथ ही कोविड से बचाव के लिए मास्क सहित सभी नियमों का पालन करने का आदेश भी दिया। बताते चलें 12 से 14 वर्ष के बच्चों का धीमी गति से वैक्सीनेशन हो रहा है जिसके चलते सिटी मजिस्ट्रेट ने बैठक के दौरान अपनी नाराजगी जताई ।