देहरादून। प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमित मरीजो के आंकड़े को देखते हुए प्रदेश की धामी सरकार जल्द कोई बड़ा सख्त कदम उठा सकती है। आपको बता दें इन दिनों कोरोना संक्रमण का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है, जिसको देखते हुए अन्य प्रदेश से आने वाले लोगों पर शिंकजा कसा जा सकता है। बॉर्डर पर कोरोना संक्रमण की जांच रिपोर्ट मांगे जाने पर ही प्रदेश में प्रवेश दिए जाने का जल्दी ऐलान हो सकता है। इसके साथ ही बिना कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट के उत्तराखंड में आने पर भी सरकार प्रतिबंध लगा सकती है।
सूत्रों की मानें तो सरकार जल्दी कुछ बड़े फैसले ले सकती है। जिसमें कोरोना संक्रमण के तेजी से बढ़ते आंकड़े को देखते हुए प्रशासन पुलिस को निर्देश दिए जा सकते हैं। साथ ही मास्क को अनिवार्य रूप से लगवाने और सोशल दूरी का पालन कराए जाने को लेकर भी दिशा निर्देश जारी किये जा सकते हैं।