Uttarakhand: राज्य में ठगी करने का नया तरीका निकाला गया है अब बिजली के बिल के माध्यम से ठगी को अंजाम दिया जा रहा है बता दें की बिजली बिल के उपभोक्ता जरा सावधान हो जाएं बता दें की उत्तराखंड राज्य से लेकर उत्तर प्रदेश राज्य तक बिजली के बिल के नाम पर फ्रॉड करने वाला ग्रुप सक्रिय है बता दें की इस गिरोह के सदस्यों के मैसेज यूपीसीएल के अधिकारियों के साथ कई लोगों के व्हाट्सएप पर भी आ चुके हैं अगर आपने ने गलती से भी इनके बताए नंबर पर कॉल किया या फिर बताएंगे ऐप को डाउनलोड किया तो आपके खाते से सारी जमा पूंजी उड़ सकती हैं। इसके साथ ही आपको बता दें की राज्य में यूपीसीएल के अधिकारियों ने उपभोक्ताओं से ऐसे मैसेज आने पर सावधान रहने की अपील की है। बता दें की राज्य में पिछले कई दिनों से कई लोगों के मोबाइल पर व्हाट्सएप पर मैसेज आता है। बता दें की फ्रॉड करने वाले की डीपी में इलेक्ट्रिक सिटी बिल पे की डीपी लगी हुई है कई अधिकारियों लोगों को जो मैसेज आ रहा है।
आपको बता दें की इस मेसेज में लिखा हुआ है कि आपका पिछले महीने का बिजली का बिल जमा नहीं हुआ है। इस कारण आपको कनेक्शन आज रात 9:30 बजे कट जाएगा फ्रॉड करने वाले सदस्य बिजली का कनेक्शन ना काटे इसके लिए इलेक्ट्रिसिटी अधिकारी का मोबाइल नंबर भी मैसेज में देकर बात करने को कहते हैं। बता दें की फ्रॉड करने वाला गिरोह ऐसे लोग को भी मैसेज कर रहे हैं जिनका अपना खुद का मकान भी नहीं है। इसके अतिरिक्त बता दें की यूपीसीएल के एक अधिकारी ने बताया कि उनके मोबाइल नंबर पर भी ऐसा मैसेज आया है जो कि फ्रॉड है इस तरह के मैसेज आने पर इसकी शिकायत तुरंत अपने नजदीकी विद्युत उप संस्थान या फिर राज्य के साइबर क्राइम टोल फ्री नंबर 1930 पर दर्ज कराएं। राज्य के साइबरक्राइम टोल फ्री नंबर 1930 जून 2021 से चल रहा है टोल फ्री नंबर पर तब से लेकर अब तक हाथों से निकालने समेत करीब 12000 शिकायतें दर्ज हो चुकी हैं।
आपको बता दें की उधम सिंह नगर के मुख्य अभियंता यूपीसीएल नीरज टम्टा ने बताया कि आम उपभोक्ताओं या उनके विभाग के अधिकारियों के मोबाइल में जो मैसेज आ रहे हैं वह सब फ्रॉड हैं इन मैसेज तो से सभी उपभोक्ता सावधान रहें यूपीसीएल के अधिकारियों की ओर से किसी भी प्राइवेट नंबर से इस तरह के मैसेज नहीं भेजे जाते हैं।