देहरादून। आगामी चुनाव को लेकर प्रदेशभर में सियासत तेज हो गई है। वहीं विपक्ष ने भी भाजपा सरकार पर निशाना साधना शुरु कर दिया है। कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर सीधा वार किया है। कांग्रेस के उत्तराखण्ड शीर्ष नेतृत्व का कहना है कि भाजपा के किसी भी केंद्रीय मंत्री को उत्तराखण्ड आना है तो वह बीते साल का हिसाब साथ लेकर आयें। सोमवार को राजीव भवन में मीडिया से बातचीत में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि भाजपा के केंद्र और राज्य सरकार ने पिछले वर्षों में उत्तराखंड को दुःख देने की अलावा कुछ नहीं दिया है। अब महज दो ढाई महीने में यहां आकर झूठे जुमलों की उत्तराखंड को कोई जरूरत नहीं है। यदि केंद्र से कोई आये तो आकर यह भी बताए कि अब तक केंद्र सरकार ने क्या दिया है? गोदियाल ने चेताते हुए कहा कि ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे प्रोजेक्ट को भूल कर भी अपनी उपलब्धि न बताएं। यह कांग्रेस सरकार ने मंजूर की थी। इसी प्रकार आलवेदर रोड पर भी कांग्रेस सरकार में शुरू हो गई थी। भाजपा केवल इसका नाम बदल कर श्रेय लेने चाह रही है। श्री गोदियाल ने केंद्र सरकार के मंत्रियों को साफ शब्दों में कहा है कि यदि कोई केंद्रीय मंत्री उत्तराखण्ड में चुनावी माहौल बनाने आ रहा है तो वह अपने बीते सात सालों को रिकार्ड जरुर साथ लायें।
कांग्रेस का BJP पर वार: कहा, केंद्रीय मंत्रियों को देवभूमि आना है तो सात साल का हिसाब लेकर आना
RELATED ARTICLES