वरिष्ठ नेताओं के सामने जमीन पर बैठे कांग्रेस के नेता
रुद्रपुर। कांग्रेस पार्टी में आये दिन नए-नए कलह देखने को मिलते हैं। वहीं अब एक और गजब किस्सा सामने आया है। नैनीताल लोकसभा चुनाव पर्यवेक्षक की बैठक में किच्छा से कांग्रेस के दावेदारों ने जमीन पर बैठकर विरोध जता दिया तो वहीं गदरपुर से टिकट मांग रहे युवा नेता का भी विरोध देखने को मिला। यह देख कई वरिष्ठ नेताओं ने जमीन पर बैठे कांग्रेसियों को समझाने की कोशिश भी की लेकिन उन्होंने किसी की एक न सुनी और जमीन पर बैठे रहे।
बताते चले आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर प्रत्याशियों के चयन के लिए राजस्थान के मंत्री व नैनीताल लोकसभा पर्यवेक्षक राजेंद्र यादव रुद्रपुर पहुंचे थे। जहां उन्होंने एक निजी होटल में बैठक रखी। बैठक में किच्छा से दावेदारी कर रहे करीब आधा दर्जन कांग्रेसी जमीन पर बैठ गए। पूरे मामले में कांग्रेस नेता हरीश पनेरु का कहना है कि किच्छा के स्थानीय लोगों ने कांग्रेस को मजबूत करने का काम किया है और किच्छा की बंजर भूमि को हरा किया है। यह सभी कांग्रेसी जमीनी लोग हैं और जमीन पर बैठकर विरोध जता रहे हैं। सभी स्थानीयों की मांग है कि किच्छा के स्थानीय लोगों को ही टिकट दिया जाये, जिससे कांग्रेस को मजबूती मिल सके।