कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष का भाजपा पर निशाना, राज्य सरकार के एक महीने के कार्यकाल को बताया निराशाजनक
हल्द्वानी। उत्तराखंड में राज्य सरकार का एक महीने का कार्यकाल पूरा होने पर कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने डबल इंजन की सरकार पर जमकर निशाना साधा है। हल्द्वानी में आज पत्रकार वार्ता के दौरान नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए उनके एक महीने के कार्यकाल को बेहद निराशाजनक बताया। उनकी माने तो राज्य के विकास के लिए सरकार के पास कोई रोड मैप नहीं है। सरकार के पास रोड मैप नहीं होने से राज्य के अंदर बिजली कटौती और पेयजल किल्लत की समस्या बढ़ रही है। वहीं आजकल राज्य के जंगलों में लग रही आग को लेकर भी यशपाल आर्य ने राज्य सरकार को अपने निशाने पर लिया और कहा कि उत्तराखंड के जंगल जल रहे हैं। लेकिन सरकार जंगलों में लग रही आग को लेकर बिल्कुल भी गंभीर नहीं है। बिजली कटौती को लेकर भी नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने सरकार को घेरा और कहा कि राज्य की भाजपा सरकार प्रतिदिन 10 करोड़ की बिजली खरीदने का दावा कर रही है लेकिन बिजली जा कहां रही है यह सभी की समझ से बाहर है। राज्य में रोजाना 4 से 6 घंटे की बिजली कटौती हो रही है। जिसके परिणामस्वरूप अब राज्य सरकार के खिलाफ कांग्रेस सड़कों पर उतर कर बड़ा आंदोलन करने की तैयारी में है।