बॉलीवुड में कई फिल्मों को लेकर अक्सर विवाद होता है बीते महीनो में अगर बात करें तो बहुत सी फिल्मों का इतना विरोध हुआ की उन फिल्मों को बहुत ही हानि का सामना करना पड़ा आपको बता दें की अब विवाद में चल रही है प्रभास और कृति सेनन स्टारर फिल्म आदिपुरुष जो की इस समय चर्चाओं में है बता दें की जब से ट्रेलर रिलीज किया गया है, तब से यह फिल्म विवादों में घिरी हुई है। कभी स्टार्स के लुक पर तो कभी इसके कंटेट पर लगातार आपत्ति जताई जा रही है। बीते दिनों मेकर्स ने इसका ट्रेलर लॉन्च किया था, जो कि लोगों को खूब पसंद आया है। हालांकि इसपर लोगों की मिलीजुली प्रतिक्रिया आ रही है। वहीं अब ताजा खबरों के अनुसार अब सीबीएफसी के सामने फिल्म को लेकर शिकायत दर्ज की गई है।
आपको जानकारी के लिए बता दें कि यह शिकायत सनातन धर्म प्रचारक संजय दीनानाथ तिवारी ने की है। शिकायत में कहा गया है कि जिस प्रकार फिल्म निर्माता एवं कलाकारों ने पिछले कई बार रिलीज पोस्टर मे गंभीर गलतियां की हैं, ऐसे में इस बात की प्रबल संभावना है कि यदि फिल्म निर्माता एवं कलाकारों के द्वारा पोस्टर एवं फिल्म टीजर रिलीज के समय इस प्रकार की गंभीर त्रुटि की जा सकती है। ऐसे में फिल्म में कई ऐसे गलतियां होने की संभावना हो सकती है। जिससे भविष्य में सनातन धर्म वासियों की धार्मिक भावनाएं आहत हो सकती हैं।
आपको बता दें की ea शिकायत में आगे कहा गया है कि ऐसी स्थिति में देश में लॉ एंड ऑर्डर का खतरा उत्पन्न होने की स्थिति का निर्माण हो सकता है। ऐसे में सनातन धर्म के लोगों द्वारा यह मांग की गई है कि भविष्य में होने वाली किसी भी समस्या से बचने के लिए फिल्म का सेंसर बोर्ड के माध्यम से स्क्रीन टेस्ट किया जाए। अगर स्क्रीन टेस्ट में किसी भी तरह का विवाद नजर आता है तो उसे हटाने के लिए भी आवाज उठाई जाए।
रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना