कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को लेकर बीजेपी हमेशा पलटवार हुई है बता दें की पटना में बीजेपी नेताओं ने अनोखा कारनामा कर दिया। आपको बता दें की बिहार की राजधानी पटना में आज सुबह 11 बजे सीएम नीतीश कुमार के आवास पर विपक्षी दलों की बैठक होने जा रही है। तमाम गैर एनडीए दल का पटना में जुटान हो रहा है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी थोड़ी देर में पटना पहुंचेंगे। इस बीच विपक्षी दलों की बैठक को लेकर बीजेपी हमलवार नजर आ रही है पटना में बीजेपी कार्यालय के बाहर राहुल गांधी के पोस्टर के जरिए निशाना साधा है।
आपको बता दें की राहुल गांधी के पोस्टर के जरिए बीजेपी ये दिखाने की कोशिश कर रही है कि विपक्षी एकता की बैठक में अगर किसी भी पार्टी को समझौता करना पड़ेगा तो वो कांग्रेस होगी. क्योंकि बैठक में रिजनल पार्टियों का जहां से दबदबा है वहां कांग्रेस को सीट छोड़ने को कहा जा सकता है. इसी पर तंज कसते हुए बीजेपी ने देवदास फिल्म का मशहूर डायलॉग को एडिट करके दिखाया गया है. जिसमें लिखा गया है कि –
बता दें की इस पोस्टर में लिखा ममता दीदी ने कहा बंगाल छोड़ दो, केजरीवाल ने कहा दिल्ली और पंजाब छोड़ दो, लालू-नीतीश ने कहा बिहार छोड़ दो, अखिलेश ने कहा उत्तर प्रदेश छोड़ दो, स्टालिन ने कहा तमिलनाडु छोड़ दो.. वो दिन दूर नहीं जब सब मिलकर कहेंगे, कांग्रेसी (राहुल) राजनीति छोड़ दो..”
बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हमेशा ये कहते आए हैं कि कांग्रेस के बिना गठबंधन के स्वरूप की कल्पना करना मुश्किल है. लेकिन जिस तरह से पार्टियों के बीच संघर्ष है, गतिरोध उस सियासी अवरोध खत्म करने के लिए कॉमन मिनिमम प्रोग्राम तय कर 2024 की लड़ाई लड़नी होगी. लेकिन ये कहना जितना आसान है उतना करने में नहीं है. कोई भी दल अपनी एक सीट के लिए गठबंधन तोड़ देता है. यहां तो पूरी की पूरी सीट की सियासत क्षेत्रीय दलों के आगे सरेंडर करने की नौबत आएगी. बीजेपी पोस्टर के जरिए यही बताना चाहती है.
बता दें कि आज पटना में विपक्षी दलों की बैठक होने जा रही है. सभी दल पटना में जुट गए हैं. जल्द ही पटना से देश के लिए बड़ी खबर मिलने की उम्मीद है. ममता बनर्जी, अरविंद केजरीवाल, स्टालिन, शरद पवार, मल्लिकार्जुन खरगे जैसे दिग्गज नेता पटना में रणनीति पर मंथन करेंगे.
रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना