आदर्श कॉलोनी में भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी निर्माणाधीन सड़क की जांच की मांग
रुद्रपुर। नगर निगम द्वारा वार्ड नंबर 29 आदर्श कॉलोनी में ठेकेदार बबलू घई तथा पार्षद द्वारा कमीशन का खेल खेल कर सड़क बनाने के नाम पर की गई खानापूर्ति की जांच की मांग को लेकर भाईचारा एकता मंच के केंद्रीय अध्यक्ष केपी गंगवार ने जिलाधिकारी व नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है। उल्लेखनीय है कि वार्ड नंबर 29 आदर्श कॉलोनी में देवी मंदिर रोड का निर्माण नगर निगम द्वारा कराया गया है, जिसमें डामरीकरण के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की गई है। मोहल्ले वालों ने जब इसका विरोध किया तो पार्षद नगर निगम के अवर अभियंता व ठेकेदार द्वारा मोहल्लेवासियों के साथ गाली-गलौज की गई। जिसको लेकर भाईचारा एकता मंच के केंद्रीय अध्यक्ष केपी गंगवार ने आज जिलाधिकारी उधम सिंह नगर व नगर आयुक्त नगर निगम रूद्रपुर को एक ज्ञापन सौंपकर पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराते हुए ठेकेदार का भुगतान रोकने की मांग की है।
वहीं इस प्रकरण में ठेकेदार व स्थानीय पार्षद अपना पक्ष रखना चाहेगा, तो खबर पड़ताल ठेकेदार के पक्ष को भी प्रमुखता से रखेगा।