Tuesday, December 5, 2023
Home India Update *CM नीतीश कुमार ने किया अपने बयान से महिलाओं को शर्मसार, फिर...

*CM नीतीश कुमार ने किया अपने बयान से महिलाओं को शर्मसार, फिर विवाद होने के बाद मांग रहे हैं नेता जी माफी; पढ़िए क्या था उनका अश्लील बयान, जिसके बाद मच गया बवाल और रो पड़ी महिला नेता👉….*

गजब की राजनीति है इन नेताओं को पहले दो बयान और फिर मांग लो माफी… जी हां इन राजनैतिक पार्टी के नेताओं को न तो कोई शर्म होती है ना कोई इमाम और धर्म, कुछ भी कहीं पर भी बोल देते हैं…ऐसा ही एक बड़ा बयान बिहार के सीएम नीतीश कुमार का चर्चाओं में आ गया है, और अब चर्चा में आने के बाद जनाब नेता जी माफी भी मांग रहे हैं….

 

रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना 

दरअसल आपको बता दें की सीएम नीतीश ने कहा था कि बिहार में महिलाओं की साक्षरता बढ़ी है. उन्होंने कहा कि लड़की पढ़ी लिखी रहेगी तो जनसंख्या नियंत्रित रहेगी. इसे समझाने के लिए सीएम नीतीश ने कहा था, ‘लड़की पढ़ लेगी अगर, तो जब शादी होगा. तब पुरुष रोज रात में करता है ना. उसी में और (बच्चे) पैदा हो जाता है. लड़की अगर पढ़ लेगी तो उसको भीतर मत …, उसको …. कर दो. इसी में संख्या घट रही है.’ जिसके बाद विवाद खड़ा हो गया है…

 

बिहार विधानसभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एक बयान पर विवाद खड़ा हो गया है, जनसंख्या नियंत्रण को लेकर उनके बयान की आलोचना हो रही है। बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बेशक उनके बयान का समर्थन किया है. लेकिन इस मामले पर बीजेपी ने नीतीश कुमार को घेर लिया है।

बीजेपी बिहार ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि भारत की राजनीति में नीतीश बाबू जैसा अश्लील नेता नहीं देखा होगा। नीतीश बाबू के दिमाग में एडल्ड बी ग्रेड फिल्मों का कीड़ा घुस गया है, सार्वजनिक रूप से इनके द्विअर्थी संवादों पर पाबंदी लगानी चाहिए. लगता है संगत का रंगत चढ़ गया है।

 

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है. उन्होंने विधानसभा में जिस तरह का अमर्यादित बयान दिया है, उससे वो सभ्य समाज का प्रतिनिधित्व करने लायक नहीं रह गए हैं. उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए।

 

सुनील देवघर ने कहा कि जब नाश मनुज पर छाता है, पहले विवेक मर जाता है. संगत कौरवों जैसों की होगी तो सदन में मर्यादाएं टूटेगी ही.

 

सदन में नीतीश के विवादित बयान के बाद बीजेपी की महिला विधान पार्षद निवेदिता सिंह फूट-फूट कर रोने लगी. उन्होंने सदन के बाहर संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि नीतीश कुमार ने आज सदन में जिस तरह का बयान दिया है, उससे महिलाएं शर्मसार हुई हैं. मैं सदन में उनका प्रवचन सुनने का प्रवचन नहीं जुटा पाई और बाहर आ गई. इन्होंने बिहार ही नहीं बल्कि पूरे देश की महिलाओं को शर्मसार किया है।

 

नीतीश कुमार की विधानसभा में महिलाओं पर कई की टिप्पणी पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने भी आपत्ति जाहिर की. उन्होंने कहा कि यह बहुत ही शर्मनाक है. आज तक के इतिहास में किसी ने भी अब तक इस तरह की भद्दी टिप्पणी नहीं की होगी. उन्होंने महिलाओं को लेकर जिस तरह की अश्लील भाषा का इस्तेमाल किया है, वह बहुत दुर्भावनापूर्ण है. उन्हें तुरंत पद से इस्तीफा देना चाहिए. देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए. मैंने पहले भी कहा है कि जब नाश मनुज पर छाता है, पहले विवेक मर जाता है. वह अब मुख्यमंत्री के लायक नहीं रह गए हैं. ऐसे व्यक्ति को राजनीति में रहने का कोई अधिकार नहीं है।

सदन में नीतीश कुमार ने क्या कहा था?

नीतीश कुमार मंगलवार को बिहार में जाति आधारित जनगमा रिपोर्ट को लेकर सदन को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान जनसंख्या नियंत्रण को लेकर उन्होंने यह आपत्तिजनक बयान दिया. जनसंख्या नियंत्रण और महिलाओं की पढ़ाई को सीएम नीतीश ने जिस बयान से समझाना चाहा, उसपर विधानसभा के अंदर विधायक भी असहज दिखे।

चर्चा के दौरान सीएम नीतीश ने कहा था कि बिहार में महिलाओं की साक्षरता बढ़ी है. उन्होंने कहा कि लड़की पढ़ी लिखी रहेगी तो जनसंख्या नियंत्रित रहेगी. इसे समझाने के लिए सीएम नीतीश ने कहा था, ‘लड़की पढ़ लेगी अगर, तो जब शादी होगा. तब पुरुष रोज रात में करता है ना. उसी में और (बच्चे) पैदा हो जाता है. लड़की अगर पढ़ लेगी तो उसको भीतर मत …, उसको …. कर दो. इसी में संख्या घट रही है.’

अपने संबोधन में नीतीश ने कहा था कि 2011 की जनगणना की तुलना में साक्षरता दर 61 फीसदी से बढ़कर 79 फीसदी से ऊपर हो गई है. उन्होंने कहा था कि महिला साक्षरता में बहुत सुधार हुआ है. ये 51 फीसदी से बढ़कर 73 फीसदी से ऊपर हो गई है. महिला शिक्षा की स्थिति में बहुत सुधार हुआ है. मैट्रिक पास संख्या 24 लाख से बढ़कर 55 लाख से ऊपर है. इंटर पास महिलाओं की संख्या पहले 12 लाख 55 हजार थी. अब 42 लाख से ऊपर है. ग्रैजुएट महिलाओं की संख्या 4 लाख 35 हजार से बढ़कर 34 लाख के पार हो गई हैं।

विवाद होने के बाद मांग रहे हैं मांगी….

महिलाओं पर अमर्यादित टिप्पणी को लेकर सवालों में घिरे सीएम नीतीश कुमार ने माफी मांगी है। उन्होंने कहा कि अगर मेरा बयान किसी को गलत लगा तो मैं माफी मांगता हूं। मेरा बयान महिला उत्थान के संदर्भ में था और उनकी बेहतरी के लिए था। बता दें कि नीतीश के विवादित बयान के बाद वह विपक्ष के निशाने पर आ गए थे। सोशल मीडिया पर भी नीतीश के बयान पर लोग उनकी आलोचना कर रहे थे और इसे बेशर्मी से भरा बयान बता रहे थे।

RELATED ARTICLES

*”इंसान बना फरिश्ता” ट्रेन के टॉयलेट में पड़ा मिला 5 महीने का बच्चा, मसीहा बनकर आया मुस्लिम परिवार; कराया बच्चे का उपचार, पढ़िए पूरा...

Uttarakhand" कहते है अगर इस दुनिया में जिसका कोई नहीं होता उसका भगवान होता है, और वह किसी न किसी रूप में आकर इंसान...

*Big news” कभी जिस पर थी Bharat की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की सुरक्षा की जिम्मेदारी, अब वो संभालेंगे पूरा मिजोरम; जानिए कौन है...

जो कभी थे भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के सुरक्षा प्रमुख, आज होंगे मिजोरम राज्य के मुख्यमंत्री, जी हां हम बात कर रहे...

*India-Pakistan” BJP की प्रचंड जीत से गदगद पाकिस्तान के दानिश कनेरिया, पूछा- पनौती कौन?, पढ़िए कौन हैं खुलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समर्थन करने...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विश्व का सबसे लोकप्रिय नेताओं की गिनती में गिना जाता है, कई फैंस भी है उनके विदेशों में जो उनसे...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

*”इंसान बना फरिश्ता” ट्रेन के टॉयलेट में पड़ा मिला 5 महीने का बच्चा, मसीहा बनकर आया मुस्लिम परिवार; कराया बच्चे का उपचार, पढ़िए पूरा...

Uttarakhand" कहते है अगर इस दुनिया में जिसका कोई नहीं होता उसका भगवान होता है, और वह किसी न किसी रूप में आकर इंसान...

*Big news” कभी जिस पर थी Bharat की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की सुरक्षा की जिम्मेदारी, अब वो संभालेंगे पूरा मिजोरम; जानिए कौन है...

जो कभी थे भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के सुरक्षा प्रमुख, आज होंगे मिजोरम राज्य के मुख्यमंत्री, जी हां हम बात कर रहे...

*India-Pakistan” BJP की प्रचंड जीत से गदगद पाकिस्तान के दानिश कनेरिया, पूछा- पनौती कौन?, पढ़िए कौन हैं खुलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समर्थन करने...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विश्व का सबसे लोकप्रिय नेताओं की गिनती में गिना जाता है, कई फैंस भी है उनके विदेशों में जो उनसे...

*Big news” बीएड अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र जारी करने पर उत्तराखंड HighCourt ने लगाई रोक, जानिए एक Click में कारण और पूरा मामला👉…*

Uttarakhand" से बड़ी खबर आपको बता दें की नियम विरुद्ध सीटीईटी और यूटीईटी प्रमाणपत्र प्राप्त करने वाले बीएड अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र जारी करने...

Recent Comments

Translate »