अपने दौरे के दौरान सीएम धामी ने अचानक।
खटीमा। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज खटीमा पहुंचकर पीलीभीत रोड स्थित आगरा चाट भंडार के ठेले पर रोककर गोलगप्पो का स्वाद चखा, मुख्यमंत्री के साथ-साथ जिले के डीएम और एसएसपी ने भी गोलगप्पो का आनंद लिया।
आपको बता दें इन दिनों मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की राह पर चलते दिखाई दे रहे हैं आए दिन हरीश रावत के फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल होते हैं जिसमें हरीश रावत कभी जलेबी बनाते दिखाई देते हैं तो कभी भट्ट के दुबके बनाते दिखाई देते है।
वही आपको बता दें कि रुद्रपुर दौरे के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रस्तोगी राजमा चावल के ठेले पर अपना काफिला रुकवा कर राजमा चावल का स्वाद चखा था। जिसके बाद मुख्यमंत्री की सोशल मीडिया पर खूब वीडियो वायरल हुई थी और प्रशंसा करने वालों की झड़ी लग गई थी।
तो वहीं पिछले कुछ दिन पूर्व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चम्पावत उपचुनाव के दौरान खटीमा अपने आवास के पास एक भुट्टे के ठेले पर अपना काफिला रुकवा कर भुट्टो का स्वाद चखा था तो वहीं आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा दौरे के दौरान पीलीभीत रोड स्थित आगरा चाट भंडार के स्वामी राजकुमार शर्मा की दुकान पर पहुंचकर गोलगप्पा का स्वाद चखा वही मुख्यमंत्री के गोलगप्पे खाने के दौरान कुछ लोग मुख्यमंत्री के साथ सेल्फी और फोटो खिंचवाते भी दिखाई दिए।