उत्तराखंड: प्रदेश के देहरादून जिले में एक महिला ने फर्जी वसीयत तैयार कर अपने दामाद का फ्लैट अपनी बहू के नाम पर कर दिया। आपको बता दें की जिले के राजपुर थाना पुलिस ने मामले में आरोपित सास, साले और उसकी पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आपको बता दें की शिकायतकर्ता का साला और उसकी पत्नी अमेरिका के मूल नागरिक हैं और वर्तमान में कर्नाटक में रह रहे हैं।
आपको जानकारी के मुताबिक बता दें की आइजी गढ़वाल रेंज को दी शिकायत में राजपुर रोड निवासी डा. समीर ने बताया कि उन्होंने पत्नी राधिका के नाम पर तरला नागल में एक फ्लैट जुलाई 2021 में खरीदा था। उनकी पत्नी की 26 नवंबर 2022 को मृत्यु हो गई, उनका कोई बच्चा नहीं था। शिकायतकर्ता ने बताया कि उनके साले दीपक सरीन व उसकी पत्नी अनुराधा सरीन अमेरिका के नागरिक हैं और इस समय कर्नाटक में रह रहे हैं। आरोपित कभी उनके घर नहीं आए और न ही उनसे कोई संबंध है। शिकायतकर्ता का आरोप है कि उनकी पत्नी की मृत्यु के बाद उनके साले दीपक सरीन, दीपक की पत्नी अनुराधा और उनकी सास वीरा सरीन ने मिलकर एक फर्जी वसीयत तैयार की।इस फर्जी वसीयत के दम पर उक्त फ्लैट छह अगस्त 2022 को उनकी सास वीरा सरीन के नाम पर किया गया। इसके बाद नौ दिसंबर 2022 को सास वीरा सरीन ने फ्लैट अपनी बहू अनुराधा सरीन के नाम पर कर दिया। थानाध्यक्ष जितेंद्र चौहान ने बताया कि आरोपित दीपक सरीन, अनुराधा सरीन और वीरा सरीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना