चंपावत। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चंपावत उपचुनाव में करीब 25 हजार से अधिक वोटों से विजयश्री हासिल करने वाले हैं। खबर पड़ताल के आज दिनभर के सर्वे के अनुसार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 25 हजार से अधिक वोट से जीतेंगे। वहीं पूरा चंपावत जिला धामी धामी की गर्जनाओं से गूंज रहा है। आपको बता दें खबर पड़ताल की टीम बीते तीन दिनों से चंपावत जिले के दौरे पर है, जहां टीम चंपावत की जनता का रुझान जान रही है। ताजा सर्वे के मुताबिक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करीब 25 हजार वोट से जीत हासिल करने वाले हैं हालांकि इसकी घोषणा 3 मई को परिणाम आने के बाद ही हो पायेगी। लेकिन चंपावत जिले की जनता को जोश साफ दिखा रहा है कि उनकी पंसद एकमात्र पुष्कर सिंह धामी ही हैं जिनके सिर एक बार फिर ताज सजेगा।
वहीं चुनाव में कांग्रेस व अन्य दल भी सक्रिय नहीं दिखे। कांग्रेस ने चुनावी मैदान में कमजोर उम्मीदवार पर दाव खेला और बीच चुनावी मझदार में उम्मीदवार को अकेला छोड़ दिया। जिससे माना जा रहा है कि कांग्रेस उम्मीदवार 15 हजार वोट का आंकड़ा भी पार नहीं कर पायेंगी।